Live now
Last Updated:April 21, 2025, 08:59 IST
US JD Vance India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं. वे इटली से रवाना होकर 22 अप्रैल की सुबह दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. पत्नी उषा वें...और पढ़ें

जेडी वेंस भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. (File Photo/Reuters)
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए रोम के चियाम्पीनो हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. यह यात्रा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. वाइट हाउस प्रेस पूल के अनुसार, वांस अपने परिवार के साथ इटली की यात्रा कर रहे थे और रविवार रात को एयरफोर्स टू (AF2) में सवार हुए. सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे उनका विमान नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने वाला है. औपचारिक रूप से सुबह 10:00 बजे उनका स्वागत किया जाएगा. उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. एयरफोर्स-2 में सवार होने से पहले, वेंस को अपनी सोती हुई बेटी मिराबेल को कार से धीरे-धीरे उठाते हुए देखा गया, जबकि उनके बेटे इवान और विवेक खिलौने की तलवारें लहराते हुए सवार हुए. उनके साथ अमेरिका की दूसरी महिला उषा वेंस भी थीं.
JD Vance Live News: स्वागत में लगी होर्डिंग
जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के भारत दौरे से पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी और पालम हवाई अड्डे के पास उनके स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है, और इस उच्च-स्तरीय दौरे में सभी अहम मुद्दों पर बात होगी. पिछले गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल ने बताया, ‘यह एक आधिकारिक दौरा है. वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. जब इतने बड़े स्तर की साझेदारी हो, तो हर जरूरी मुद्दे पर चर्चा होती है.’
JD Vance Live News: जयपुर और आगरा जाएंगे वेंस
जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर हैं और आज, 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे. वेंस 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. उनकी पत्नी उषा वांस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके तीन बच्चे भी इस दौरे पर साथ हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 08:28 IST