केजरीवाल ने भरा पुजारी-ग्रंथी योजना का फॉर्म, संदीप दीक्षित बोले- झूठ बोलकर...

3 days ago

Delhi Chunav Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तीनों प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीचे बीत तीखे हमले हो रहे हैं. आप नेता अरविंद केजरीवाल की ओर से पुजारी-ग्रंथी योजना शुरू करने की घोषणा पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीपी के हनुमान मंदिर पहुंचकर इस योजना के लिए पुजारी का फॉर्म भर दिया. इसके साथ ही आप के कई अन्य नेता अलग-अलग इलाकों में इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों के फॉर्म भर रहे हैं. इधर दिल्ली में कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उनकी मां शीला दीक्षित, शरद पवार और लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा था वो आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाया.

संदीप दीक्षित हमलावर
संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट पर भी केजरीवाल ने झूठ बोला है. दिल्ली के फ्लाइओवर को लेकर भी केजरीवाल ने शीला दीक्षित के बारे में झूठ बोला. उन्होंने कहा कि वह सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने 10 करोड़ रुपये की मानहानि की बात कही. इसमें से 5 करोड़ यमुना की सफाई और 5 करोड़ दिल्ली की हवा की सफाई के लिए देने की बात कही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बिजली और पानी के मीटर पर सवाल खड़ा किया था, लेकिन केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने मीटर बदले. लालू, सोनिया और शरद पवार पर इन्होंने आरोप लगाए थे, क्या हुआ इनका. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने इन कंपनियों पर करवाई क्यों नहीं की.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections

FIRST PUBLISHED :

December 31, 2024, 13:31 IST

Read Full Article at Source