Last Updated:July 06, 2025, 11:59 IST
Kolkata Low College Gangrape Case: पुलिस के मुताबिक वह कोलकाता के कई इलाकों जैसे राशबिहारी, गरियाहाट, फर्न रोड और बालीगंज स्टेशन रोड में घूमता रहा. मोबाइल टावर डेटा से यह भी पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के ...और पढ़ें

तीनों आरोपी अभी पुलिस रिमांड में हैं.
हाइलाइट्स
घटना को लेकर अब भी पूरे शहर में गुस्सा और आक्रोशकॉलेज बंद अब 7 जुलाई को खुलेगाआरोपी मनोजीत मिश्रा ने गार्ड पिनाकी बनर्जी को धमकी दी थी.Kolkata Low College Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में वकील बिटिया के साथ गैंगरेप के आरोपियों को किसी तरह का कोई पछतावा नहीं था. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और उसके दो साथियों प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद ने बेपरवाह रवैया अपनाया था. पुलिस ने बताया कि तीनों ने अपराध करने के बाद कॉलेज के गार्ड रूम में शराब पी, फिर ईएम बायपास के एक ढाबे पर रात का खाना खाया और अगली सुबह अपने-अपने घर लौट गए.
इस घटना ने पूरे शहर में गुस्सा और आक्रोश फैला दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह वारदात पहले से सोची-समझी थी. तीनों आरोपियों के बीच 25 जून से पहले कई बार फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके कॉल रिकॉर्ड पुलिस के पास हैं. क्राइम के बाद मनोजीत मिश्रा ने गार्ड पिनाकी बनर्जी को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में मुंह न खोले. इसके बाद तीनों ने गार्ड रूम में शराब पी और फिर ढाबे पर जाकर खाना खाया.
प्रभावशाली लोगों के पास गया मनोजीत
यह बेपरवाही और बेशर्मी उस वक्त और साफ हुई जब पुलिस ने बताया कि मनोजीत ने अगले दिन 26 जून को दक्षिण कोलकाता के दक्षप्रिय पार्क में एक प्रभावशाली व्यक्ति से मदद मांगने की कोशिश की. हालांकि, उस व्यक्ति ने माहौल भांपकर मदद करने से इनकार कर दिया. मनोजीत यहीं नहीं रुका. उसने अपने कुछ मेंटर्स से भी संपर्क किया ताकि इस मामले से बचने का कोई रास्ता निकल सके.
पुलिस के मुताबिक वह कोलकाता के कई इलाकों जैसे राशबिहारी, गरियाहाट, फर्न रोड और बालीगंज स्टेशन रोड में घूमता रहा. मोबाइल टावर डेटा से यह भी पता चला कि वह कराया पुलिस स्टेशन के आसपास भी मौजूद था. यह सारी हरकतें बताती हैं कि वह अपने अपराध को छिपाने और बचने की हर संभव कोशिश कर रहा था.
इस घटना ने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में बवाल मचा हुआ है. प्रशासन ने कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. कॉलेज अब सात जुलाई से खुलेगा. कॉलेज की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक केवल चौथी, छठी और आठवीं सेमेस्टर के छात्रों को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अपने प्रोजेक्ट्स के लिए आने की इजाजत होगी. इसके अलावा कॉलेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास वैध कारण और पहचान पत्र होंगे. कॉलेज के उप-प्राचार्य ने यह भी साफ किया कि सुरक्षा के लिए ये कदम जरूरी हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें