कौन हैं बिहार के वह पूर्व सांसद जो लड़ सकते हैं विधायक का चुनाव? जानिये वजह

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Bihar Politics: कौन हैं बिहार के वह पूर्व सांसद जो लड़ सकते हैं विधायक का चुनाव? जानिये वजह

हाइलाइट्स

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व सांसद सुशील सिंह. सुशील सिंह ने कहा-मेरी पार्टी ने कहा तो जरूर चुनाव लड़ूंगा.

पटना. पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की 26वीं पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता जुटे हुए थे. समाजसेवियों की भी अच्छी खासी भीड़ थी. इस क्रम में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित थे और मीडियाकर्मियों की भी मौजूदगी थी. वहीं एक मौका ऐसा आया जब एक पूर्व सांसद से पत्रकारों ने विधायक का चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछ दिया तो उन्होंने इस बात पर हामी भरी. खास बात यह है कि ये पूर्व सांसद एनडीए में काफी कद्दावर नेता कहे जाते हैं और भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरों में शुमार भी हैं.

दरअसल, यह बात औरंगाबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय लूटन सिंह के पुत्र और औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही है. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि- आप लोकसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन क्या बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? सवाल का जवाब देते हुए औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मैं तो भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, लेकिन पार्टी ने अगर चाहा तो चुनाव जरूर लडूंगा. उनके इस बयान के बाद से ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूर्व सांसद विधायक का चुनाव लड़ सकते हैं. उनके औरंगाबाद विधानसभा सीट पर दावेदारी ठोकने की चर्चा चल पड़ी है.

औरंगाबाद के भूतपूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की 26वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई.

दरअसल, इन बातों की चर्चा इसलिए भी होने लगी कि भाजपा के पूर्व सांसद सुशील सिंह लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहले भी लोकसभा में हारने के बाद विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 1996 में जब समता पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़े और हार गए तो उन्होंने 1998 में लोकसभा भंग होने के कारण दोबारा औरंगाबाद से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वर्ष 1999 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव में उन्हें हर का सामना करना पड़ गया तो इसके बाद वर्ष 2000 में रफीगंज विधानसभा चुनाव से विधायक का चुनाव लड़े और इस चुनाव में उन्हें जीत प्राप्त हुई.

विधायक रहते हुए वर्ष 2004 में सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन वह फिर हार गए. हालांकि, औरंगाबाद लोकसभा सीट से 2009 से 2019 तक लगातार वह तीन टर्म तक सांसद रहे और हैट्रिक पूरी की. लेकिन, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सुशील कुमार सिंह फिर से हार गए. अब एक बार फिर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि वह विधान सभा का चुनाव लड़ें. उनके औरंगाबाद या फिर रफीगंज विधानसभा चुनाव सीट से दावेदारी ठोकने की अटकलें अभी से लगाई जा रही हैं. हालांकि संशय इस बात पर है कि भाजपा के जिला स्तरीय कई कार्यकर्ताओं की भी दावेदारी इन सीटों पर है. ऐसे में पार्टी विधानसभा चुनाव के महत्व को देखते हुए क्या निर्णय लेती है, यह भी देखना दिलचस्प रहेगा.

Tags: Aurangabad bihar election, Bihar latest news, Bihar politics

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 17:02 IST

Read Full Article at Source