कौन हैं सिंगर शिवाश्री स्कंदप्रसाद? जिनका BJP के हैंडसम सांसद पर आया दिल

2 days ago

पीएम नरेंद्र मोदी के एक पोस्ट के बाद रातोंरात सुर्खियों में आईं चेन्नई की शास्त्रीय गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. खबर है कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और उनके दूल्हा बीजेपी के एक हैंडसम सांसद होने वाले हैं.

News18 हिंदीLast Updated :January 1, 2025, 12:59 ISTEditor pictureWritten by
  Shikha Pandey

01

News18

नई दिल्ली. बॉलीवुड से टॉलीवुड तक आपने कई लव स्टोरीज को सुना होगा. सिंगर्स से लेकर स्टार्स तक अपनी-अपनी लव स्टोरी है, जिनको लोग खूब चटकारों के साथ पढ़ते हैं. बॉलीवुड की कई हसीनाएं हैं, जिनका दिल नेताओं पर आया और फिर शादी कर सुखी घर-संसार बसा लिया. एक बेहद शानदार सिंगर का दिल बीजेपी के एक हैंडसम सांसद पर आ गया है. दिल ऐसा आया कि उन्होंने फैसला कर लिया और उन्हें ही वो जीवनसाथी बनाएंगी. ये वो सिंगर हैं जिनकी तारीफों के पुल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांध चुके हैं. बात कर रहे हैं चेन्नई की प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर शिवाश्री स्कंदप्रसाद की.

02

News18

शिवाश्री स्कंदप्रसाद को पहले देशभर के लोग नहीं जानते थे. लेकिन साल 2014 में पीएम मोदी ने एक पोस्ट क्या किया कि उनकी गायकी की देशभर में बातें होने लगी. शिवाश्री इन दिनों अपनी सिंगिग के साथ लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. फोटो साभार-@sivasri.skanda/Instagram

03

News18

शिवाश्री का दिल बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर आ गया है और दोनों इसी साल मार्च में शादी करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और शिवाश्री स्कंदप्रसाद की शादी बेंगलुरु में होने वाली है. हालांकि, दोनों ने आधिकारिक रूप से शादी की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी मार्च 2025 में एक भव्य समारोह में होगी. फोटो साभार-@sivasri.skanda/Instagram

04

News18

शिवाश्री ने सास्त्र यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने चेन्नई यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में एमए और मद्रास संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में एमए की डिग्री भी प्राप्त की है. फोटो साभार-@sivasri.skanda/Instagram

05

News18

शिवाश्री एक प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका हैं और उन्होंने न केवल चेन्नई में बल्कि पूरे भारत में प्रमुख कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाए गीत की प्रशंसा के बाद वह रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं. उन्होंने कन्नड़ भाषा में एक भक्ति गीत गाया था, जिसके बोल हैं 'पूजीसालेंदे हूगला थांडे'. इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके वीडियो की प्रशंसा करते हुए कहा था, 'शिवाश्री स्कंदप्रसाद द्वारा गाया गया यह कन्नड़ गीत प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति की भावना को खूबसूरती से उजागर करता है. ऐसे प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.'

06

News18

शिवाश्री ने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1' में 'हेल्हे नीनू' गाना गाया. फोटो साभार-@sivasri.skanda/Instagram

07

News18

वहीं, तेजस्वी सूर्या की बात करें तो वो पेशे से वकील हैं और वर्तमान में बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. सितंबर 2020 से वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं. फोटो साभार-@tejasvisurya/Instagram

08

News18

तेजस्वी और शिवाश्री दोनों को रिले और एंड्योरेंस रेस, साइक्लिंग और अन्य खेल गतिविधियों का शौक है. 2024 में, तेजस्वी देश के पहले सिटिंग सांसद बने, जिन्होंने आयरनमैन 70.3 एंड्योरेंस रेस पूरी की. फोटो साभार-@sivasri.skanda/tejasvisurya/Instagram

Read Full Article at Source