चार्टर फ्लाइट से करिए सफर...कितना खर्च-कैसे होगी बुकिंग? नहीं है ज्यादा तामझाम

7 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 12:38 IST

how to Book Charter Plane: अब आप आने वाली छुट्टियों में अपने परिवार या मित्रों के लिए चार्टर फ्लाइट बुक कर सकते हैं. कैसे होगी चार्टर फ्लाइट की बुकिंग और कितना आएगा खर्च, जानने के लि पढ़ें आगे...

चार्टर फ्लाइट से करिए सफर...कितना खर्च-कैसे होगी बुकिंग? नहीं है ज्यादा तामझाम

हाइलाइट्स

चार्टर फ्लाइट बुकिंग में खर्च 3.5 लाख से 5 लाख तक हो सकता है.बुकिंग के लिए सीधे सर्विस ऑपरेटर से संपर्क करें.चार्टर फ्लाइट के लिए दो परमीशन की जरूरत होती है.

How to Book Charter Plane: यदि आप भी अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में कहीं जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो छोड़िए फ्लाइट की टिकट का झंझट और बुक कीजिए अपने लिए एक्‍सक्‍लूसिव चार्टर फ्लाइट. जी हां, अब आप चार्टर फ्लाइट बुक कर अपनी मनचाही जगह पर छुट्टियों के लिए जा सकते हैं. चार्टर फ्लाइट बुक करने में खर्चा इतना कि आपको देने से पहले एक बार भी सोचना ना पड़े.

तो चलिए अब आपको बताते है कि चार्टर प्‍लेन की सवारी करने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे? कहां से और कैसे चार्टर फ्लाइट की बुकिंग होगी. साथ ही, फ्लाइट बुक करने के लिए कौन कौन से प्रोसीजर को फॉलो करना होगा. एक निजी एयरलाइन के कैप्‍टन रवि कुमार के अनुसार, चार्टर फ्लाइट में सफर का खर्च मुख्‍यतौर पर प्‍लेन के मेक, सीटिंग कैपेसिटी, डेस्टिनेंशन और ट्रैवल टाइम पर निर्भर करता है.

किस प्‍लेन का कितना किराया
उन्‍होंने बताया कि आठ से नौ पैसेंजर्स कै‍पेसिटी वाले प्‍लेन का किराया करीब 3.5 लाख रुपए के आस-पास होता है. वहीं, फाल्‍कन या लैगेसी जैसे प्‍लेन का किराया करीब ₹4.5 लाख से ₹5 लाख के बीच होता है. इन प्‍लेन्‍स की कैपेसिटी करीब 13 से 14 पैसेंजर्स की होती है. इस तरह, जैसे-जैसे प्‍लेन का सा‍इज बढ़ेगा, उसका किराया भी बढ़ता जाएगा और यह किराया प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.

किराए के इतर भी हैं कुछ खर्चे
कैप्‍टन योगेश कुमार के अनुसार, चार्टर प्‍लेन बुक करने वाले पैसेंजर्स को किराए के इतर भी कुछ अन्‍य खर्चों का भुगतान करना पड़ता है. इस भुगतान में एयरपोर्ट हैंडलिंग चार्जेज और जीएसटी भी शामिल है. इसके अलावा, यदि प्‍लेन का इस्‍तेमाल सिर्फ पिक एण्‍ड ड्रॉप के लिए किया जा रहा है तो क्रू के होटल में ठहरने का खर्चा नहीं देना पड़ता है. यदि एयरक्राफ्ट राउंड ट्रिप के लिए बुक किया गया है तो आपको क्रू के रहने और खाने का खर्च भी वहन करना होगा.

कैसे होगी चार्टर प्‍लेन की बुकिंग
कैप्‍टन रवि कुमार ने बताया कि चार्टर प्‍लेन की बुकिंग के लिए आप सीधे सर्विस ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान ऑपरेटर आपको कॉस्‍ट स्‍टीमेट के साथ-साथ प्रोसीजर की जानकारी दी जाएगी. एयरपोर्ट, एएआई, डीजीसीए में होने वाले सभी प्रोसीजर प्‍लेन ऑपरेटर द्वारा पूरे किए जाते हैं. यहां आपको बता दें कि चार्टर फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए दो तरह की परमीशन चाहिए होती हैं.

कैसे मिलती है टेकऑफ करने की पर‍मीशन
पहली परमीशन भारतीय वायु सेना से मिलती है और दूसरी परमीशन एयरपोर्ट ऑपरेट जारी करता है. चूंकि चार्टर प्‍लेन ऑपरेटर के लिए ये परमीशन को लेना रूटीन काम है, लिहाजा उन्‍हें इस प्रक्रिया को पूरा करने में अधिक समय नहीं लगता है. साथ ही, एयरक्राफ्ट बुक कराने वाले पैसेंजर्स को भी इसके लिए किसी अतिरिक्‍त भुगतान की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

First Published :

April 29, 2025, 12:38 IST

homenation

चार्टर फ्लाइट से करिए सफर...कितना खर्च-कैसे होगी बुकिंग? नहीं है ज्यादा तामझाम

Read Full Article at Source