Last Updated:April 29, 2025, 18:04 IST
Pahalgam Terrorist Attack Update: पुणे के श्रीजीत ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले संदिग्धों का वीडियो एनआईए को सौंपा और बयान दर्ज कराया. उन्होंने 18 अप्रैल को अपनी बेटी का वीडियो बनाते समय संदिग्धों को देखा था.

बच्ची की रील में दिखे संदिग्ध. (News18 India)
Pahalgam Terrorist Attack Update: पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि पहलगाम आतंकी हमले से कुछ दिन पहले पुणे का एक शख्स अपने परिवार के साथ पहलगाम पहुंचा था. तब उसकी बेटी के लिए बनाई गई रील में कुछ संदिग्ध नजर आए थे. अब यह शख्स मुंबई में एनआईए दफ्तर पहुंचा है. पुणे के श्रीजीत ने ना सिर्फ एनआईए को वीडियो उपलब्ध कराई, बल्कि पूरे घटनाक्रम पर अपना बयान भी दर्ज कराया. वो 18 अप्रैल को पहलगाम में नरसंहार वाली जगह पर थे. मना जा रहा है वारदात से कुछ दिन पहले से ही यह आतंकी वहां रेकी कर रहे थे.
श्रीजीत ने बताया कि 18 अप्रैल को मैं अपनी छोटी बेटी का वीडियो बेताब वैली में बना रहा था, मेरी बेटी बहुत थक गई थी, वो भी मना कर रही थी, पर मैने वीडियो बनाया. तभी 2 लोग वीडियो के पीछे आ गए. श्रीजीत के मुताबिक मुझे गुस्सा आया और मैने दोनों को घूर कर देखा, इसलिए मुझे उन दोनो का चेहरा बहुत अच्छे से याद है. जब हम 22 अप्रैल को पुणे आए और शाम को देखा कि कुछ आतंकियों के स्कैच जारी हुए है और कुछ देर बाद आतंकियों की साफ फोटो भी आ गई थी. मैने अपनी पत्नी को बोला कि इसमें से दो लोगों को देखा है, फिर हमने अपने सारे फोटो और वीडियो देखना शुरू किया, उसने हमे यह दो संदिग्ध का वीडियो मिला.
95% यह वही आतंकी
श्रीजीत ने कहा कि 95% यह वही आतंकी है, जो फोटो में जारी हुए है. मैंने NIA को सारे फोटो और वीडियो दे दिए है. मेरा पांच घंटे तक स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड हुआ है. NIA ने मुझ से पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सारी जानकारी ली है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते में सरकार और एजेंसी को सारी मदद करूंगा. बेकसूर लोगों की जाने गई है.उस दिन बहुत ठंड भी नहीं थी और वो दोनों ऊनी और काफी गर्म कपड़े पहने हुए थे. कुछ छुपाने की कोशिश भी करते होंगे.
First Published :
April 29, 2025, 18:04 IST