Last Updated:April 29, 2025, 16:03 IST
IPL Economics : आईपीएल मैच में खिलाडि़यों पर जमकर पैसा बरसता है, लेकिन क्या आपको पता है कि स्टेडियम के बाहर भी जमकर पैसा बरस रहा है. होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट और ट्रेन की बुकिंग भी जमकर बढ़ गई है.

आईपीएल सीजन में होटल, फ्लाइट और ट्रेन की बुकिंग बढ़ गई है.
हाइलाइट्स
आईपीएल के दौरान यात्रा बुकिंग में 30-35% की वृद्धि हुई है.स्टेडियम के पास होटलों की मांग में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है.ट्रेन बुकिंग में 60-65% की वृद्धि हुई है.नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन अपने शवाब पर है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने जहां खिलाडि़यों पर जमकर पैसा बहाया तो कंपनियां भी अपने विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. लेकिन, इन सभी से इतर भी आईपीएल के दौरान पैसों की बारिश हो रही है. बात चाहे फ्लाइट बुकिंग की हो या ट्रेन बुकिंग अथवा होटल की. आईपीएल सीजन में सभी जगह 70 फीसदी तक उछाल देखा जा रहा है और आम आदमी भी खेल के उत्सव से जमकर पैसा बना रहा है.
EaseMyTrip के अनुसार, इस साल IPL के दौरान यात्रा बुकिंग में 30-35 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि IPL 2024 के दौरान यह वृद्धि 20-25 फीसदी थी. ऑनलाइन यात्रा प्लेटफॉर्म Cleartrip की चीफ मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर तवलीन भाटिया ने कहा कि स्टेडियम के पास के होटलों की मांग में तीन गुना वृद्धि दर्ज की है. कुल मिलाकर होटल बुकिंग में मैच के दिनों में 1.6 गुना वृद्धि हुई है, जो मुख्य रूप से पास के शहरों से आने वाले प्रशंसकों की वजह से है.
जहां मैच, वहां बुकिंग ज्यादा
EaseMyTrip के सीईओ और को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने कहा कि इस सीजन में जिन शहरों में आईपीएल के मैच हो रहे हैं, वहां के लिए हवाई यात्रा की बुकिंग बढ़ गई है. उदाहरण के लिए मुंबई से बैंगलुरु के लिए एकतरफा उड़ानें लगभग 2,650 रुपये में हैं, जबकि बैंगलुरु से मुंबई के लिए वापसी का किराया लगभग 3,950 रुपये से शुरू होता है. चेन्नई से मुंबई जाने वाले लोग टिकट की कीमतें 2,700 रुपये से 3,100 रुपये के बीच उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन, मैच के दिनों के करीब इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं.
फुल हो रहे होटल
बैंगलुरु में श्रवणथी सरोवर पोर्टिको और मुंबई में मरीन प्लाजा जैसे स्टेडियमों के पास के होटल अक्सर फुल हो जाते हैं. प्रीमियम स्टे के लिए औसत कमरे की दरें अभी 6,000-8,200 रुपये के बीच हैं और बजट स्टे 2,200-5,200 रुपये के बीच है. वीक ऑफ के दौरान बुकिंग और डिमांड में और उछाल आता है. स्टेडियमों के पास स्थित होटलों में भारी मांग देखी गई है. कुछ होटलों ने आईपीएल से पहले के हफ्तों की तुलना में 5 फीसदी तक की वृद्धि और औसत दरों में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
पिछले साल से 35 फीसदी ज्यादा बुकिंग
जोस्टल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धर्मवीर सिंह चौहान ने बताया कि आईपीएल के दौरान कुल बुकिंग वॉल्यूम में पिछले साल की तुलना में 35-37 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से धर्मशाला, विशाखापत्तनम, बैंगलुरु और जयपुर जैसे गंतव्यों में देखी जा रही है. फ्लाइट्स और होटलों के साथ-साथ आईपीएल के कारण ट्रेन बुकिंग में भी उछाल आया है.
ट्रेन की बुकिंग 65 फीसदी बढ़ी
ixigo ट्रेन्स और कन्फर्मटीकेट के सीईओ दिनेश कुमार कोठा ने बताया कि आईपीएल सीजन के दौरान मैच वाले शहरों के लिए ट्रेन बुकिंग में सालाना आधार पर 60-65 फीसदी की वृद्धि हुई है. हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ और धर्मशाला जैसे पसंदीदा गंतव्यों में ट्रेन बुकिंग में 50 फीसदी से अधिक वृद्धि देखी जा रही है. मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद यात्रा के लिए शीर्ष हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने फ्लाइट और होटल बुकिंग में सबसे अधिक उछाल दर्ज किया है.
किस शहर में सबसे ज्यादा बुकिंग
आईपीएल सीजन के दौरान अहमदाबाद में सबसे नाटकीय वृद्धि देखी जा रही है. प्रमुख मैच के दिनों में बुकिंग दोगुनी से अधिक हो गई है. चेन्नई ने हाई-प्रोफाइल मैचों के आसपास यात्रा की मांग में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि हैदराबाद में 17-18 फीसदी की वृद्धि है. अहमदाबाद की मेट्रो सवारी मैच के दिनों में 90,000 से अधिक सवारियों तक बढ़ जाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 16:03 IST