बिहार चुनाव: जेएमएम की दावेदारी वाली संभावित सीटों की लिस्ट आई, RJD को टेंशन!

5 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 18:13 IST

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर एनडीए और महागठबंधन में टेंशन बढ़ गई है. झामुमो ने जहां सीमावर्ती जिलों की 12 सीटों की दावेदारी ठोक दी है और इसके नाम भी घोषित कर दिये हैं.जाहिर ...और पढ़ें

 जेएमएम की दावेदारी वाली संभावित सीटों की लिस्ट आई, RJD को टेंशन!

जेएमएम की बिहार में 12 सीटों पर दावेदारी ने बढ़ाई टेंशन.

हाइलाइट्स

सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में झामुमो की दावेदारी से टेंशनझामुमो ने 12 सीटों की दावेदारी की है, कांग्रेस ने किया समर्थन.बीजेपी और जेडीयू ने महागठबंधन के बिखरने का दावा किया है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रदेश के दो गठबंधनों के भीतर सीट शेयरिंग का मुद्दा लगातार महत्वपूर्ण होता जा रहा है. एक ओर एनडीए में जहां पटना से दिल्ली तक की दौड़ हो रही है, वहीं महागठबंधन में भी टेंशन कुछ कम नहीं है. नया मामला झारखंड मुक्ति मोर्चा की दावेदारी का है. दरअसल, हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो ने बिहार में अपने 12 उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है जिससे आरजेडी खेमे में एक तरह से असहजता दिख रही है. झामुमो की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी ने राजद कोई संबंध में सूचित कर दिया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहा है. दरअसल, चुनाव लड़ना बड़ी बात नहीं, बल्कि टेढ़ी खीर सीटों की दावेदारी और हिस्सेदारी का है. जिस तरह से झामुमो ने 12 सीटों की दावेदारी कर दी है इससे महागठबंधन खेमे में अलग तरह की राजनीति होने लगी है. खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने झामुमो की मांग का समर्थन कर दिया है.

इससे आगे की बात यह है कि झामुमो ने अपनी 12 सीटें भी चुन ली हैं और उसको पब्लिक में साझा भी कर दिया है. जिन सीटों पर जेएमएम ने दावेदारी ठोकी है उनमें झाझा, चकाई, कटोरिया, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती, नाथनगर, बांका, ठाकुरगंज, रुपौली, रामपुर और बनमनखी हैं. अब सवाल यह है कि क्या राजद मान जाएगा? दरअसल, महागठबंधन के भीतर इस मुद्दे पर नया पेंच तब नजर आया जब झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन दोनों ही नेता गठबंधन के साथी हैं. जब यहां हम चुनाव लड़ रहे थे, तब हमने बड़ा दिल दिखाया था.बिहार के लिए भी हम बड़ा दिल दिखाएंगे और आपस में बैठक कर बात करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि सब पार्टी चाहती हैं कि हम ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े तो जो भी फैसला होगा, गठबंधन के सभी साथी मिलकर लेंगे. साफ है कि कांग्रेस अपने सहयोगी जेएमएम के सपोर्ट में आ गई है.

जेडीयू का महागठबंधन पर निशाना
बिहार में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह महागठबंधन नहीं ठगबंधन है जहां आपस में ही नूराकुश्ती चलते रहती है. अब दबाव है राष्ट्रीय जनता दल पर. बिहार में सहयोगी दलों के दबाव से निकले भी नहीं हैं कि पड़ोसी राज्य झारखंड से झामुमो के लोग भी दबाव में ला रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों की सीटें हमें जेएमएम मांग रहा है. अब राजद किसको कितनी सीटें देगा यह समय बताएगा. हमें लगता है कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन बिखर जाएगा और जनता इनको कोई मौका नहीं देगी.

राजद ने एनडीए पर बोला हमला
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से इंटैक्ट है. कौन-कौन दल कितनी सीटों पर कहां चुनाव लड़ेगा, यह सब बैठक में तय हो जाएगा. झारखंड में सब लोग जब बैठेंगे तो सब चीज का समाधान तरीके से हो जाएगा. कोई किच-किच नहीं होगी. एनडीए वाले हम पर क्यों सवाल खड़े कर रहे हैं, एनडीए को पहले अपना गठबंधन बचाना चाहिए.

बीजेपी बोली- गैंग ऑफ ठग्स
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि बिहार में विपक्ष का गठबंधन बिना किसी सिद्धांत के सहूलियत की राजनीति के लिए बनाया गया एक गठजोड़ है, गैंग ऑफ ठग्स है. अब इसके नतीजे सामने आने लगे हैं. इस समय गठबंधन में हर व्यक्ति एक दूसरे को ठगना चाह रहा है. अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस आंख दिखा रही थी और अब कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने तेजस्वी यादव की क्या हालत कर दी है. अब जेएमएम ब्लैकमेल कर रही है. जितनी सीटें मांग रहा है उस हिसाब से धमकी भी दे रहा है. अगर उन्हें सीटें नहीं मिलीं तो यह ठगबंधन छोड़ देगी. चुनाव तो दूर है पर ठगबंधन के टूटने के आसार अभी से लग रहे हैं.

First Published :

April 29, 2025, 18:13 IST

homebihar

बिहार चुनाव: जेएमएम की दावेदारी वाली संभावित सीटों की लिस्ट आई, RJD को टेंशन!

Read Full Article at Source