जंग में तबाही मचाएगा चीन का ये नन्हा ड्रोन! चूहे जितना आकार और बुलेट ट्रेन की रफ्तार

5 hours ago

चीन के छात्र झु यांग ने असंभव को संभव करते हुए ऐसा माइक्रोड्रोन (सूक्ष्म ड्रोन) तैयार किया है, जो बुलेट ट्रेन की स्पीड से भी ज्यादा रफ्तार से चलता है. झु ने माइक्रोड्रोन के प्रोपेलर 3डी प्रिंटर से तैयार किए. ये ड्रोन महज 250 ग्राम से भी कम वजहनी है और उसने हुइझोऊ में टेस्ट के दौरान 341 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की.

चीनी छात्र ने माइक्रोड्रोन की इस स्पीड के जरिये वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया, जो हाईस्पीड ट्रेन से कहीं ज्यादा रफ्तार थी. इसे रिमोट कंट्रोल के जरिये कहीं भी दूरदराज से चलाया जा सकता है.वीचैट (Wechat) पर सोमवार को इसकी जानकारी साझा की गई. झु शेनझेन में चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग का छात्र है और उसका ये कारनामा युद्ध क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल में क्रांति ला सकता है.

झु को उम्मीद थी कि ये ड्रोन 320 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर पाएगा. लेकिन एक वक्त तो इसकी गति 358 किलोमीटर तक पहुंच गई. विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी तेज रफ्तार वाले मानवरहित यान दवा जैसी जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने के साथ युद्ध क्षेत्र में बड़ी हलचल मचा सकते हैं. 

दुनिया भर में ड्रोन युद्ध को लेकर नई बहस चल पड़ी है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया चार दिनों तक चली जंग में भी ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया. सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के बड़े देश ड्रोन आर्मी तैयार कर रहे हैं. विस्फोटक ले जाने में सक्षम ऐसे छोटे ड्रोन की बारिश अगर दुश्मन देश के टारगेट पर की जाए तो उसे रडार या किसी डिफेंस सिस्टम से भी ट्रैक करना मुश्किल है. ये ड्रोन दुश्मन के रडार, हथियारों के भंडार, संचार नेटवर्क और अन्य सैन्य संस्थानों पर धमाके कर उन्हें तबाह कर सकते हैं.

अक्टूबर में झु ने ये माइक्रोड्रोन की टेस्ट फ्लाइट की तो इसकी स्पीड 244 किमी प्रति घंटा तक थी.फिर उसके प्रोटोटाइप में सुधार कर इसे बुलेट ट्रेन की स्पीड तक पहुंचा दिया गया.

Read Full Article at Source