Last Updated:January 14, 2025, 17:23 IST
Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं. इसके लिए एडमिट कार्ड nav.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
Navodaya Vidyalaya Exam Date 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाली है. इसकी तारीख भी आ गई है. यह परीक्षा 18 जनवरी को कराई जाएगी. इसके लिए अलग अलग जिलों में कई केंद्र बनाए गए हैं. 18 जनवरी को यह परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. जिन जगहों पर नवोदय विद्यालय हैं वहां कई जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हर ब्लॉक में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी तरह पटना में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Navodaya Vidyalaya Exam: किस क्लास के लिए कब होगी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी. इसके बाद 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसी तरह 9वीं और 11वीं क्लास में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 8 फरवरी को होंगी. क्लास 11वीं की परीक्षा सुबह 11.30 से 1.30 के बीच होगी, वहीं क्लास 9वीं की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे होगी, हालांकि तीनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
Navodaya Vidyalaya Admit Card: कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nav.gov.in पर जाकर अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 9वीं और 11वीं क्लास के जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर खुलने वाले नए पेज पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
Kumbh Story:जिस कॉलेज से बाबा ने की है पढ़ाई, वहां से मिलती है 1.68 करोड़ की नौकरी
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam: कैसा होगा पेपर
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा हर क्लास के लिए अलग अलग पेपर होंगे. 9वीं क्लास में मैथ्स जनरल नॉलेज अंग्रेजी और हिन्दी विषयों के सवाल होते हैं. इसमें पूछे जाने वाले सवाल आठवीं क्लास के स्तर के होते हैं. खास बात यह है कि दिव्यांग स्टूडेंट्स को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. उन्हें अलग उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, जिसमें उन्हें अपने आंसर के आगे दिए गए गोले को काला करना होगा. ओआरएम शीट पर लिखने के लिए नीले व काले बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना होगा. इस परीक्षा में पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना है. इसी तरह 11वीं क्लास की परीक्षा में कुल 5 खंड होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे कुल 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे.
Mahakumbh 2025: 7 बार पास की UGC NET की परीक्षा, छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां, बन गए आचार्य
First Published :
January 14, 2025, 17:23 IST