Last Updated:March 28, 2025, 13:09 IST
Kerala: पथानामथिट्टा में एक छात्र नशे में परीक्षा देने पहुंचा। बैग से शराब की बोतल और 10,000 रुपये बरामद हुए. स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया और छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया.

प्रतीकात्कम तस्वीर
केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एसएसएलसी परीक्षा देने आए एक छात्र का व्यवहार कुछ अजीब लग रहा था. शिक्षक उसकी हरकतें देखकर हैरान रह गए. छात्र लड़खड़ा रहा था और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. जब शिक्षकों को शक हुआ, तो उन्होंने उसकी जांच करने का फैसला किया.
बैग की तलाशी में निकली शराब की बोतल
जब शिक्षक ने छात्र का बैग खोला, तो उनके होश उड़ गए. बैग के अंदर शराब की एक बोतल रखी हुई थी. इतना ही नहीं, बैग में करीब दस हजार रुपये भी मिले. यह देखकर स्कूल प्रशासन सकते में आ गया. इतने पैसे और शराब की बोतल देखकर सभी के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर यह बच्चा परीक्षा में बैठने आया है या कोई और मकसद लेकर आया है.
पुलिस को बुलाया गया, सच्चाई आई सामने
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने छात्र से पूछताछ की. पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि यह पैसे उसने और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर इकट्ठा किए थे. उनकी योजना थी कि परीक्षा के बाद सभी मिलकर पार्टी करेंगे और शराब पीकर जश्न मनाएंगे.
परीक्षा से बाहर किया गया छात्र
स्कूल प्रशासन ने तुरंत एक सख्त कदम उठाया और छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी. साथ ही, उसके परिवार को भी इस मामले की जानकारी दी गई. जब छात्र के माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो वे भी इस घटना को सुनकर दंग रह गए.
मामले की जांच जारी, स्कूलों में सुरक्षा पर सवाल
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी कम उम्र में छात्र शराब और इतने पैसे कहां से लेकर आया. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि इस मामले में कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं है. इस घटना के बाद स्कूलों में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
First Published :
March 28, 2025, 13:09 IST