ट्रैवलर बस में लगा था बिस्तर, अंदर थे आदमी और औरत...जब दरवाजा खुला तो...

23 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 14:04 IST

Gujarat: जामनगर में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे ने सरकारी जमीन पर टेम्पो ट्रैवलर को वेश्यावृत्ति अड्डा बना दिया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और 15 लाख रुपये का सामान जब्त किया.

ट्रैवलर बस में लगा था बिस्तर, अंदर थे आदमी और औरत...जब दरवाजा खुला तो...

टेम्पो ट्रैवलर में सेक्स रैकेट

जामनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे ने सरकारी जमीन पर एक टेम्पो ट्रैवलर खड़ा कर उसे वेश्यावृत्ति का अड्डा बना रखा था. इस बस में न केवल एसी और बेड जैसी सुविधाएं मौजूद थीं, बल्कि पूरी योजना इस तरह बनाई गई थी कि किसी को शक भी न हो. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ठिकाने पर छापा मारा और मामले का भंडाफोड़ किया.

छापेमारी में बरामद हुआ लाखों का सामान
इस छापेमारी के दौरान पुलिस को राजस्थान के जोधपुर से लाई गई एक युवती और एक ग्राहक मौके पर मिले. आरोपी अशोक सिंह प्रवीण सिंह झाला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन, 20 कंडोम, एक टेम्पो, एक कार और नकदी सहित 15 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया है.

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
आरोपी अशोक सिंह पहले भी इसी तरह के अपराध में पकड़ा जा चुका है. इससे पहले वह अपने घर से ही वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा, उसकी एक्सयूवी कार भी जब्त कर ली गई, जिस पर पुलिस की नंबर प्लेट लगी हुई थी. यह साबित हो गया कि वह पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान का अवैध रूप से दुरुपयोग कर रहा था.

ग्राहकों से लेता था 1000 रुपये, युवती को मिलते थे 500
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हर ग्राहक से 1000 रुपये वसूलता था, जिसमें से 500 रुपये खुद रखता था और बाकी 500 रुपये युवती को देता था. गिरफ्तार युवती ने स्वीकार किया कि वह जोधपुर से दो दिन पहले आई थी और एक ही दिन में 10 ग्राहकों को ‘सेवा’ दी थी. पुलिस ने युवती के पास से 11,000 रुपये नकद बरामद किए हैं और उसे सुधार गृह भेज दिया गया है.

फरार ग्राहक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का एक ग्राहक, जो द्वारका का रहने वाला दिलीप नाम का व्यक्ति है, मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, आरोपी अशोक सिंह के आवास पर भी पुलिस ने तलाशी ली, जहां और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

First Published :

April 02, 2025, 14:04 IST

homenation

ट्रैवलर बस में लगा था बिस्तर, अंदर थे आदमी और औरत...जब दरवाजा खुला तो...

Read Full Article at Source