डेट पर जाने का है प्‍लान? जान लें मौसम का मिजाज, IMD ने दे दी है गुड-न्‍यूज

3 weeks ago

Last Updated:February 14, 2025, 06:48 IST

Weather Forecast 14th February: वैलेंटाइन-डे पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में तेज धूप से राहत मिलेगी. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहाना रहेगा. ऐसे में लव-ब...और पढ़ें

डेट पर जाने का है प्‍लान? जान लें मौसम का मिजाज, IMD ने दे दी है गुड-न्‍यूज

आज मौसम सुहाना बना रहेगा. (File Photo)

नई दिल्‍ली. आज वैलेंटाइन-डे है, यानी लव-बर्ड्स के लिए बेहद खास दिन. अगर आप प्‍यार में हैं तो आपने भी इस दिन का खास इंतजार किया होगा. आप पहले से ही वैलेंटाइन-डे के लिए स्‍पेशल प्रोग्राम बनाए बैठे होंगे. मौसम विभाग भी आज आपके लिए एक गुड-न्‍यूज लेकर आया है. पिछले एक सप्‍ताह से दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत के पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में लोग दिन के वक्‍त तेज धूप से परेशान हैं. उधर, राजस्‍थान, गुजरात और मध्‍य प्रदेश के लोग भी कुछ-कुछ इसी समस्‍या से परेशान हैं. रात के वक्‍त तो मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन दिन निकलने के साथ ही तेज धूप परेशान कर देती है. आज इससे कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ क्षेत्र में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके चलते उत्‍तर भारत में तेज हवाएं भी चल रही हैं.यह ठंडी हवाएं आज वैलेंटाइन-डे पर लव बर्ड्स को काफी राहत दे सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि यूं तो दिन के वक्‍त धूप लोगों को कुछ परेशान कर सकती है लेकिन हवाएं प्‍यार करने वाले इन कपल्‍स के लिए मौसम सुहाना ही बनाए रखेंगी.

First Published :

February 14, 2025, 06:38 IST

homenation

डेट पर जाने का है प्‍लान? जान लें मौसम का मिजाज, IMD ने दे दी है गुड-न्‍यूज

Read Full Article at Source