Last Updated:May 16, 2025, 08:11 IST
Boycott Turkiye Movement: पहलगाम में टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक कर दी. तनाव के बीच एहसान फरामोश तुर्की पाकिस्तान और आतंकिय...और पढ़ें

तुर्की की एयरपोर्ट हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की परमिट रद्द कर दी गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
पाकिस्तान और आतंकवादियों का साथ देने वाले तुर्की पर भारत का प्रहारतुर्की की एयरपोर्ट हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सिक्योरिटी परमिट रद्द कर दी गईभारत में IGI एयरपोर्ट समेत 9 हवाई अड्डों पर एक्टिव थी टर्किश कंपनीनई दिल्ली. पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडिया के आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया. आतंक के खिलाफ शुरू इस लड़ाई में दोस्त के साथ ही दुश्मनों की भी पहचान हो गई. तुर्की ने अच्छाई और बुराई के बीच इस युद्ध में पाकिस्तान और आतंकवादियों का साथ दिया. उसने पाकिस्तान को हथियार तक सप्लाई किए, जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया. इसके बाद से देशभर में तुर्की के खिलाफ व्यापक पैमाने पर नाराजगी और गुस्सा है. तुर्की के बहिष्कार की मुहिम चल पड़ी है. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के यार और आतंकवादियों के मददगार तुर्की पर करारा प्रहार किया है. देश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट का कामकाज देखने वाली तुर्की की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी परमिट रद्द कर दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अब यह कंपनी (Celebi Ground Handling India Pvt Ltd) भारत में एयरपोर्ट हैंडलिंग का कामकाज नहीं करेगी.
जानकारी के अनुसार, BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) ने नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए तुर्की मूल की कंपनी की परमिट तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश जारी किया है. तुर्की के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच BCAS ने गुरुवार को यह सख्त कदम उठाया. यह तब हुआ जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की निंदा की. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने संघर्ष में बड़े पैमाने पर तुर्की के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था. भारत ने पूरी दुनिया को तुर्की के ड्रोन और हथियार के इस्तेमाल के सबूत भी दिखाए. अब जाकर यह कार्रवाई की गई है.
दुश्मन देश को दिया हथियार
शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, बीसीएएस ने सेलेबी द्वारा एविएशन सर्विसेज के ऑपरेशन में कुछ खामियां पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि जोखिमों को देखते हुए इसकी सिक्योरिटी परमिट हटा दी गई थी, क्योंकि सिविल एविएशन एक संवेदनशील सेक्टर है, जिसमें कई ऑपरेशन होते हैं. तुर्की ने दुश्मन देश (पाकिस्तान) को हथियार मुहैया कराया था, जिससे शक और गहराया. बीसीएएस के महानिदेशक की मंजूरी से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी (जो मूल रूप से 21 नवंबर 2022 को दी गई थी) को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘बीसीएएस के डीजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी परमिट को नेशनल सिक्योरिटी के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया.’
सेलेबी 9 एयरपोर्ट पर देखती है कामकाज
तुर्की मूल की कंपनी सेलेबी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित 9 हवाई अड्डों पर कामकाज करती है. सेलेबी मुंबई, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई में प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं प्रदान करती है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि सेलेबी एविएशन का आंशिक स्वामित्व राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की बेटी सुमेये बायरकटर के पास है. उनकी शादी बायकर के संस्थापक सेल्कुक बायरकटर से हुई है, जो कथित तौर पर वही कंपनी है जो तुर्की के सैन्य ड्रोन बनाती है, जिसकी आपूर्ति पाकिस्तान सहित दुनिया भर में की जाती है. हालांकि, सेलेबी एविएशन इंडिया ने एर्दोगन की बेटी के स्वामित्व से जुड़े इन रिपोर्टों का खंडन किया है. कंपनी ने कहा कि भारत में सेलेबी का कारोबार पूरी तरह से भारतीय है. इसका नेतृत्व और प्रबंधन भारतीय प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi