तो पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोल दी जाएं, महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा

3 weeks ago

Last Updated:February 14, 2025, 03:11 IST

Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के लिए रास्ते खोलने की वकालत की. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने उनके बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की ...और पढ़ें

तो पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोल दी जाएं, महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)

जम्मू. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महबूबा मुफ्ती ने पार्टी को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार नाकाम साबित हुई है. जरूरत है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों के लोग अपने अधिकार हासिल करने के लिए एकजुट हों. पीडीपी ने हमेशा जम्मू के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जम्मू में अपराध की दर काफी बढ़ गई है.

पीडीपी प्रमुख ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से लोगों के अधिकार छिन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोलने का भी आग्रह किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है. इसलिए, मैं उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच सभी रास्ते खोलने के लिए कहती हूं. पाकिस्तानियों को यहां आने दें और देखें कि हम कैसे रहते हैं और हमारे पास यहां क्या है.

अखनूर में आईईडी विस्फोट की घटना के साथ-साथ उन्होंने कठुआ और सोपोर में हुई हत्याओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बैठकें तो हो रही हैं, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे को सुलझाने के लिए ऐसी कोई बैठक नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जिंदा रखकर वोट हासिल करना चाहती है. अगर पाकिस्तान इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहता है, तो यह भी भाजपा के लिए अच्छा है कि जम्मू-कश्मीर में विस्फोट और हत्याएं हों, ताकि वे देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठा सकें.

पाकिस्तान के लिए रास्ते खोलने की वकालत करना गैर-जिम्मेदाराना
पाकिस्तान के लिए रास्ते खोलने को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पीडीपी चीफ को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. रविंद्र रैना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने “बेहद गैर-जिम्मेदाराना” बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है, जो पिछले 35 साल से यहां पनप रहा है. पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवाद के कारण जम्मू-कश्मीर को नुकसान उठाना पड़ा है, यहां पाकिस्तान और इस्लामाबाद के आतंकवादियों और अलगाववादियों के इशारे पर बम, बंदूकें और गोलियां फैलाई गईं. इसे महबूबा मुफ्ती अच्छी तरह से जानती हैं. उनके इस बयान में भी साजिश है. वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर के अंदर अमन, शांति हमारी प्राथमिकता है.”

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

February 14, 2025, 03:11 IST

homenation

तो पाकिस्तान से जुड़ने वाली सड़कें खोल दी जाएं, महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा

Read Full Article at Source