Last Updated:March 28, 2025, 13:24 IST
Special Series: इजरायल की 'Sky Rider Unit 5353' दुनिया की सबसे बेहतरीन निगरानी यूनिट में से एक है. यह ऊंचाई से हवाई तस्वीरें लेकर सेना को महत्वपूर्ण जानकारी देती है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों, आतंकवादी खतरों और ...और पढ़ें

'Sky Rider Unit' की औपचारिक स्थापना 2010 में हुई थी.
कितना अच्छा हो कि युद्ध में जाने से पहले आपको दुश्मन के हर हथियार, बेस और मूवमेंट का पता चल जाए. कुछ ऐसा ही काम करती है इजराइल की बेहद ही गोपनीय Sky Rider Unit. इजरायली डिफेन्स फोर्सेज (IDF) की आर्टिलरी कोर की 215वीं ब्रिगेड की ‘Sky Rider Unit’ बाज़ की तरह निगरानी करते हुए युद्ध क्षेत्र में स्पेशल फोर्स, इन्फेंट्री यूनिट, बटालियन को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद करती है. ‘Sky Rider’ टीमों को UAV (मानवरहित हवाई वाहन) उड़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जो इसरायली सुरक्षा बलों को युद्ध क्षेत्र का एरियल मैप बनाकर देती है.
कैसे हुई थी “Sky Rider Unit” की स्थापना
2002 के अंत में, IDF ने जमीनी सेना के लिए मिनी ड्रोन तैनात करने के फायदों का अध्ययन किया. 2006 के दूसरे लेबनान युद्ध के दौरान, ‘Sky Rider Unit 5353’ की नींव रखी. युद्ध के बाद यह स्पष्ट हुआ कि UAV को जमीनी रक्षा बलों के साथ जोड़ना बेहद जरूरी है. 2010 में ‘Sky Rider Unit’ की औपचारिक स्थापना की शुरुआत हुई. 10 अक्टूबर 2010 को खुफिया और कॉम्बैट कलेक्शन कोर के कई परीक्षणों के बाद, यूनिट स्थापित हुई. बाद में, इसे आर्टिलरी कोर के तहत रखने का फैसला किया गया.
निगरानी का तरीका एकदम एडवांस
‘Sky Rider Unit’ – UAV को अपनी पीठ पर ले जाती है और मैदान में इसे जोड़कर तैयार करती है. जब Skylark-UAV तैयार हो जाता है, तो इसे एक बड़े गुलेल से लॉन्च किया जाता है. टीम के दो सदस्य कंप्यूटर की मदद से UAV को नियंत्रित करते हैं, इसकी भेजी गई तस्वीरों और वीडियो का तुरंत विश्लेषण करते हैं और सैनिकों को जरूरी खुफिया जानकारी भेजते हैं.
इस ख़ुफ़िया यूनिट से कैसे जुड़ सकते हैं?
‘Sky Rider Unit’ का हिस्सा बनने वाले आर्टिलरी कोर और स्पेशल यूनिट की परीक्षा पास करने वाले सैनिक होते हैं. सिलेक्शन प्रक्रिया बेसिक ट्रेनिंग के समय होती है, जिसके बाद सैनिकों को एक स्पेशल कंपनी में भेजा जाता है. आर्टिलरी कोर के बाकी सैनिकों की तरह ही बुनियादी प्रशिक्षण के बाद, ‘Sky Rider’ सैनिकों को 3-4 महीने का व्यक्तिगत और 3-4 महीने का संयुक्त प्रशिक्षण दिया जाता है, इस से वह छोटी टीमों में प्रभावी तरीके से काम कर पाते हैं.
ऐसे जुटाते हैं खुफिया जानकारी!
‘Sky Rider Unit’ ऊंचाई से हवाई तस्वीरें लेती है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों, आतंकवादी हरकतों और जमीनी बाधाओं का साफ नज़रिया मिलता है. यह जानकारी तुरंत फील्ड में मौजूद सैनिकों को भेजी जाती है, जिससे वे महत्वपूर्ण अभियानों के दौरान सही और तेज़ फैसले ले पाते हैं. युद्ध के दौरान, स्काई राइडर यूनिट टैंकों, हेलीकॉप्टर गनशिप और तोपखाने की फायरिंग रेंज को सही दिशा भी बताती है, ताकि हमले ज्यादा प्रभावी ढंग से किये जा सकें.
बेहद उन्नत है इस यूनिट का ‘Skylark UAV’
‘Skylark UAV’ – इजराइल की सैन्य और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी Elbit Systems Ltd. बनाती है. वर्त्तमान में ‘स्काईलार्क UAV’ के मुख्य तीन संस्करण मौजूद हैं. यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) ऐसे विमान होते हैं जो बिना पायलट के उड़ते हैं. इन्हें दूर से नियंत्रित किया जा सकता है या पहले से तय उड़ान योजना के अनुसार खुद ही उड़ सकते हैं. ये दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने, खुफिया जानकारी जुटाने और सेना को खतरे की चेतावनी देते हैं.
1. Skylark I-LEX: यह एक छोटा और गुप्त हवाई निगरानी ड्रोन है, जो हाई-रिज़ॉल्यूशन लाइव वीडियो भेजता है. इसे सैनिक अपने साथ ले जा सकते हैं या किसी वाहन से लॉन्च कर सकते हैं. इसकी रेंज 40 किमी है और 3 घंटे तक 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से निगरानी कर सकता है.
Skylark I-LEX UAV: Source: Elbit Systems
2. Skylark C: यह एक मरीन ड्रोन है, जिसे नौकाओं और छोटे जहाजों से लॉन्च करने के लिए बनाया गया है. यह समुद्री गश्त और निगरानी में मदद करता है. यह पानी पर खुद ही सुरक्षित लैंड कर सकता है. इसकी रेंज 40 किमी है और 5 घंटे तक 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से निगरानी कर सकता है.
3. Skylark 3: यह एक गुप्त ऑपरेशन ड्रोन है, जो दिन और रात में लाइव खुफिया जानकारी देता है. इसका कैमरा और सेंसर सबसे बेहतरीन है. इसका हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा स्थिर और स्पष्ट तस्वीरें देता है. इसकी रेंज 100 किमी है और 6 घंटे तक 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से निगरानी कर सकता है.
Skylark 3 UAV: Source: Elbit Systems
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 28, 2025, 13:17 IST
दुश्मनों का काल है ये इसरायली 'हवाई पहरेदार', पाताल से भी खोज निकलता है