नए साल का जश्‍न तो मना लेना, भूलकर भी मत करना ये गलती, वरना भुगता होगा अंजाम

3 days ago

नई दिल्‍ली. आज न्‍यू-ईयर ईव है यानी नए साल के स्‍वागत के लिए जश्‍न की शाम. न्‍यू-ईयर के मौके पर दिल्‍ली सहित पड़ोस के शहर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में युवा जमकर पार्टी करेंगे. साल 2025 के स्‍वागत के जश्‍न के बीच दिल्‍ली में पार्टी करने वाले लोगों के लिए दिल्‍ली मेट्रो से लेकर ट्रैफिक और दिल्‍ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों को पार्टी के बीच संयम बरतने की सलाह दी गई है. पुलिस का साफ कहना है कि पार्टी करने में कोई मनाही नहीं है लेकिन पार्टी के बीच नियमों को ताक पर रखा गया तो फिर खैर नहीं.

आधी रात को सड़क पर शराब के नशे में स्‍कूटर, बाइक या कार चलाने वाले लोगों पर एक्‍शन के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्‍पेशल टीमें बनाई गई हैं. ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को आज की रात के लिए स्‍पेशल ड्यूटी चार्ट दिया गया है. मतलब साफ है कि आज उनका फोकस केवल और केवल शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर ही रहेगा. अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपका लाइसेंस तक कैंसल हो सकता है. उधर, सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर भारतीय न्‍याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पार्टी स्‍पॉट पर तैनात होंगे 2500 अतिरिक्‍त जवान
दिल्‍ली पुलिस ने नए साल के जश्‍न के बीच कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए एडिशनल 2500 जवानों को सड़कों पर उतारने का निर्णय लिया है. यह पुलिसकर्मी दिल्‍ली के पार्टी स्‍पॉट जैसे कनॉट प्‍लेस, पंजाबी बाग, हॉज खास जनकपुरी, साकेत आदि इलाके में मौजूद रहेंगे. दिल्‍ली का फोकस पार्टी के बीच ट्रैफिक जाम की समस्‍या से निजाता पाना होगा. साथ ही ऐसे लोगों पर एक्‍शन लिया जाएगा जो नशे की हालत में कानून व्‍यवस्‍था के लिए खतरा पैदा करेंगे.

कनॉट प्‍लेस मेट्रो स्‍टेशन कितने बजे होगा बंद?
नये साल के जश्न को लेकर DMRC की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. आमतौर पर न्‍यू ईयर पर कनॉट प्‍लेस लोगों से इस कदर पैक हो जाता है कि वहां खड़े होने की भी जगह नहीं बचती. ऐसे में आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को आवाजाही के लिए रात 9:00 बजे ही बंद कर दिया जाएगा. लोग इस स्‍टेशन से बाहर सीपी के लिए नहीं निकल सकेंगे. हालांकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से  ट्रेन चेंज जरूर की जा सकेगी. रात आठ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो टिकट मिलना भी बंद हो जाएगा.

Tags: Delhi Metro, Delhi police, New year, New Year Celebration

FIRST PUBLISHED :

December 31, 2024, 13:14 IST

Read Full Article at Source