नाम काटने पर दर्ज कराई थी FIR... राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों पर EC का जवाब

2 hours ago

Last Updated:September 18, 2025, 12:35 IST

नाम काटने पर दर्ज कराई थी FIR... राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों पर EC का जवाबराहुल गांधी के आरोपों का ईसी ने जवाब दिया है.

वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम काटे जाने के मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है. आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं. राहुल गांधी ने कॉल सेंटर के जरिए लोगों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया. इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा करना बिल्कुल संभव नहीं है.

आयोग का जवाब

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं.
किसी भी वोट को कोई भी आम व्यक्ति ऑनलाइन नहीं हटा सकता, जैसा कि राहुल गांधी द्वारा गलत ढंग से समझा गया है.
किसी भी मतदाता का नाम हटाने से पहले, प्रभावित व्यक्ति को सुनने का अवसर दिए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता.
2023 में, अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे.
मामले की जांच के लिए स्वयं चुनाव आयोग (ECI) के प्राधिकरण द्वारा एक FIR दर्ज कराई गई थी.
अभिलेखों के अनुसार अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) ने जीता था और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीता.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 18, 2025, 12:34 IST

homenation

नाम काटने पर दर्ज कराई थी FIR... राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों पर EC का जवाब

Read Full Article at Source