पाकिस्तानी जेलों में क‍ितने भारतीय बंद, आ गई सूची, मोदी सरकार ने पाक को कहा यह

2 days ago

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की जेलों में 49 भारतीय नागरिक, 217 भारतीय मछुआरे बंद हैंभारत सरकार ने पाकिस्तान से कहा है जिनकी सजा पूरी, उन्हें जल्द लौटाओभारत ने बताया, विभिन्न जेलों में पाकिस्तान के 381 कैदी हैं

नई दिल्ली. भारत सरकार ने पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों की जल्द स्वदेश वापसी के लिए पाक सरकार से बात की है. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने आज एक जनवरी को एक दूसरे को वह लिस्ट सौंपी है जिसमें दोनों देशों की जेलों में बंद कैदियों के नाम हैं. इससे पहले ऐसी ही एक सूची पिछले साल 1 जुलाई को शेयर की गई थी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने जो सूची साझा की है उसके मुताबिक उसकी जेलों में 49 भारतीय नागरिक बंद हैं. इनके अलावा 217 भारतीय मछुआरे भी इन जेलों में कैद हैं.

भारत सरकार ने पाकिस्तान से कहा है कि इन भारतीय नागरिक कैदियों, मछुआरों और उनकी नावों को जल्द से जल्द रिहा करे. लापता भारतीय रक्षा कर्मियों की शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए मोदी सरकार ने पाकिस्तान से जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से उन 183 भारतीय मछुआरों और नागरिक कैदियों की रिहाई और स्वदेश वापसी में तेजी से कदम उठाए जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है.

भारत सरकार की कोशिशों के चलते 2014 से अब तक 2639 भारतीय मछुआरों और 71 भारतीय नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है. इसमें 2023 से अब तक पाकिस्तान से वापस लाए गए 478 भारतीय मछुआरे और 13 भारतीय नागरिक कैदी शामिल हैं.

2008 में दोनों देशों के बीच हुआ था समझौता…

बता दें कि दोनों देशों में साल 2008 में एक द्विपक्षीय समझौता हुआ था. इसके तहत साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को दोनों ही देश ऐसी सूची एक दूसरे से साझा करते हैं. पिछली बार जो लिस्ट पाकिस्तान ने भारत को सौंपी थी उसके मुताबिक पाकिस्तान की जेल में 254 भारतीय नागरिक बंद थे. जबकि, भारत की जेलों में 452 पाकिस्तानी कैदियों के बंद होने की सूचना भारत ने दी थी. नई सूची के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को जो लिस्ट सौंपी है, उसके मुताबिक देश की विभिन्न जेलों में पाकिस्तान के 381 कैदी हैं. इनके अलावा 81 मछुआरे भी हैं. हालांकि यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये पाकिस्तानी ही हैं.

जब तक लौटा न दें, तब तक सुरक्षा प्रदान करे पाकिस्तान…

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान से उन 18 नागरिक कैदियों और मछुआरों को तत्काल कांसुलर एक्सेस प्रदान करने को कहा गया है, जो पाकिस्तान की हिरासत में हैं और जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं मगर उन्हें अब तक कांसुलर एक्सेस नहीं दिया गया है. पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि वह सभी ऐसे भारतीयों के अलावा जिन्हें माना जाता है कि वे भारतीय नागरिक हैं, उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए जब तक कि उनकी रिहाई और भारत वापसी न हो जाए.

Tags: India and Pakistan, Pakistan Jail

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 16:48 IST

Read Full Article at Source