Indian Origin Delta Pilot Arrested From Cockpit: डेल्टा एयरलाइंस के एक सह-पायलट को सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने के ठीक 10 मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही पुलिस ने एक्शन लिया एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. 34 साल के पायलट का नाम रुस्तम भगवागर है, जिसे च्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को-पायलट बच्चों के साथ हैवान बनकर दरिंदगी से पेश आता था.
कॉकपिट से दबोचा
कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों और होमलैंड सुरक्षा जांच के एजेंटों ने डेल्टा फ्लाइट 2809, बोइंग 757-300, के मिनियापोलिस से आने के तुरंत बाद कॉकपिट में धावा बोल दिया. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब सभी यात्री विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान कॉकपिट में पहुंची पुलिस के करीब 10 हथियारबंद एजेंट्स ने आरोपी को-पायलट रुस्तम को दबोच लिया.
पुलिस अधिकारी और एजेंट गलियारे से होते हुए कॉकपिट में घुसे और को-पायलट को हथकड़ी लगाकर घसीटते हुए ले गए. एजेंसियों ने कहा कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डेल्टा एयरलाइंस कंपनी ने पायलट की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो ऐसे आदमी को अपना स्टाफ नहीं रख सकतीं जिस पर बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप हो. डेल्टा गैरकानूनी आचरण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है और कानून प्रवर्तन के साथ पूरा सहयोग करेगी. हम गिरफ्तारी से संबंधित आरोपों की खबरों से स्तब्ध हैं और आरोपी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.'
FAQ
सवाल- पुलिस ने पायलट को बिना वार्निंग क्यों गिरफ्तार किया?
जवाब- पायलट को गिरफ्तारी के बारे में इसलिए नहीं बताया गया क्योंकि उसे डर था कि कहीं वह भगवागर को इसकी सूचना न दे दे, क्योंकि एजेंट उसे बिना भागने का कोई मौका दिए गिरफ्तार करना चाहते थे.
सवाल- किस आरोप में हुई गिरफ्तारी?
जवाब- कॉन्ट्रा कोस्टा शेरिफ की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट अप्रैल 2025 से एक बच्चे के खिलाफ यौन अपराधों की रिपोर्ट मिलने के बाद से आरोपी को तलाश कर रही थी. सबूत मिलने के बाद संदिग्ध पायलट के लिए गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया. आरोपी भगवागर की गिरफ्तारी अप्रैल में 10 साल से कम उम्र के एक बच्चे के साथ ओरल सेक्स के पांच मामलों में संदिग्ध के रूप में पहचाने जाने के बाद हुई है.
सवाल- आरोपी पायलट का क्या होगा?
जवाब- दोषी पाए जाने पर एयरलाइन उसे बर्खास्त कर देगी. स्थानीय कानून के मुताबिक आरोपी सालों तक जेल में सड़ेगा, जिसे कठोर कारावास का सामना करना पड़ेगा.