फ्रांस में रूसी दूतावास के पास विस्फोट किसने करवाया, मॉस्को ने दिया ये बयान

1 month ago

Explosion Russian Consulate in France: फ्रांसीसी शहर मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में सोमवार को विस्फोट हुआ. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. अब इस विस्फोट पर रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई  है. उन्होंने आशंका जताई है कि दूतावास के कैंपस में हुआ विस्फोट आतंकवादी हमला हो सकता है.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने सरकारी समाचार एजेंसी तास से कहा, 'मार्सिले में रूसी महावाणिज्य दूतावास के क्षेत्र में हुए विस्फोटों में आतंकवादी हमले के सभी लक्षण हैं. हम मांग करते हैं कि जांच के लिए व्यापक और त्वरित कदम उठाए जाएं, साथ ही रूसी विदेशी मिशनों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए.'

फ्रांसीसी और रूसी मीडिया की रिपोर्टों से पता चला है कि विस्फोट सोमवार सुबह करीब 8 बजे मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास के पास हुआ. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फ्रांसीसी समाचार चैनल BFMTV के हवाले से तास ने बताया कि करीब 30 अग्निशमन और बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया.

इस वजह से बढ़ी चिंताएं
बताया गया कि नामालूम शख्स ने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में दो आग लगाने वाले विस्फोटक सामग्री फेंके. विस्फोट स्थल के पास एक चोरी की गई कार भी मिली, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं और बढ़ गईं,

यह विस्फोट रूस और पश्चिम में बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, खासकर यूरोपीय संघ की तरफ से मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंधों के अपने 16वें पैकेज की घोषणा के बाद. यह घटना यूक्रेन-रूस जंग की तीसरी वर्षगांठ पर हुई. बता दें 22 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर सैन्य आक्रमण किया था.

विदेशी खुफिया सेवा SVR ने किया था ये दावा 
पिछले सप्ताह, रूस की विदेशी खुफिया सेवा (एसवीआर) ने दावा किया था कि यूक्रेनी अफसर कथित तौर पर जर्मनी, बाल्टिक राज्यों और स्कैंडिनेविया समेत यूरोप में रूसी राजनयिक मिशनों पर हमले की योजना बना रहे थे.

एजेंसी ने दी चेतावनी
एजेंसी ने सुझाव दिया कि स्लोवाकिया और हंगरी को भी यूरोपीय संघ के देशों को बदनाम करने की कोशिश के तहत निशाना बनाया जा सकता है, जिन्होंने यूक्रेन संघर्ष पर एक अलग रुख अपनाया है. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source