Last Updated:March 28, 2025, 09:15 IST
NEET UG 2025, NEET Free Coaching: नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को संभावित है. नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अभी भी रिवीजन के लिए काफी वक्त है. ज्यादातर एस्पिरेंट्स नीट की तैयारी के लिए कोचिंग का...और पढ़ें

NEET Free Coaching: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नीट की कोचिंग फ्री में कर सकते हैं
हाइलाइट्स
नीट 2025 की तैयारी मुफ्त में कर सकते हैं.एनसीईआरटी किताबें और यूट्यूब चैनल्स मददगार हैं.सरकारी कोचिंग और ऑनलाइन संसाधन भी उपलब्ध हैं.नई दिल्ली (NEET UG 2025, NEET Free Coaching). साइंस स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे या दे चुके ज्यादातर स्टूडेंट्स इन दिनों नीट की तैयारी कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट के कोचिंग सेंटर्स देशभर में हैं. लेकिन इनकी फीस ज्यादा होने की वजह से हर कोई इनमें एडमिशन नहीं ले पाता है. आप चाहें तो कोचिंग के बिना यानी फ्री में भी नीट 2025 की तैयारी कर सकते हैं.
विभिन्न राज्य सरकारें नीट यूजी की मुफ्त कोचिंग करवाती हैं. इनमें एडमिशन लेने के बाद आपको 1 भी रुपया देने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर आप किसी वजह से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की फ्री कोचिंग में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे और भी कई ऑप्शन हैं, जिनसे आप नीट यूजी परीक्षा की तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. जानिए 1 भी पैसा खर्च किए बिना नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
फ्री में नीट यूजी की तैयारी कैसे करें?
नीट दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल 15-20 लाख स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा देते हैं. ऐसे में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कॉम्पिटीशन का लेवल काफी बढ़ जाता है. जानिए फ्री में नीट यूजी की तैयारी कैसे करें.
1- एनसीईआरटी किताबें
नीट का सिलेबस मुख्य रूप से एनसीईआरटी (NCERT) की 11वीं और 12वीं कक्षा की किताबों पर आधारित है. इन किताबों को अच्छी तरह से पढ़ें. ज्यादातर सवाल इन्हीं किताबों से पूछे जाएंगे. अगर आपके पास किताबें नहीं हैं तो एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in से मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
2- ऑनलाइन मुफ्त संसाधन
YouTube: कई यूट्यूब चैनल नीट की तैयारी के लिए मुफ्त में वीडियो लेक्चर प्रदान करते हैं. इनमें टॉपिक-वाइज व्याख्या और प्रैक्टिस सवाल शामिल होते हैं. फिजिक्स और केमिस्ट्री के बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझने के लिए यूट्यूब एक बेहतरीन मुफ्त प्लेटफॉर्म है. खान सर समेत कई शिक्षक यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं.
3- मुफ्त ऐप्स और वेबसाइट्स
NEETPrep: इसकी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर फ्री कोर्स और टेस्ट सीरीज मिलती हैं.
Topper Learning: कुछ मुफ्त कंटेंट और प्रैक्टिस सवाल उपलब्ध हैं.
4- पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट
नीट के पिछले साल के प्रश्नपत्र (PYQs) मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इन्हें डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं. NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भी सैंपल पेपर मिल सकते हैं. मुफ्त मॉक टेस्ट के लिए सरकारी ऐप ‘NTA Abhyas’ डाउनलोड कर लें.
5- ग्रुप स्टडी
अपने दोस्तों या क्लासमेट्स के साथ ग्रुप बनाएं. एक-दूसरे को पढ़ाएं और डाउट्स सॉल्व करें. इससे कॉन्सेप्ट्स मजबूत होंगे.
6- लाइब्रेरी में पढ़ाई
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा सीमित है तो स्थानीय लाइब्रेरी में जाकर एनसीईआरटी किताबें और रेफरेंस मटीरियल पढ़ें.
7- टाइम मैनेजमेंट और सेल्फ स्टडी
एक टाइमटेबल बनाएं और रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करें. बायोलॉजी पर ज्यादा फोकस करें (क्योंकि 50% मार्क्स इसी के लिए रिजर्व्ड हैं), लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री को भी नजरअंदाज न करें. अपने नोट्स बनाएं और रिवीजन के लिए उनका इस्तेमाल करें.
8- ऑनलाइन फोरम और ग्रुप्स
टेलीग्राम, व्हॉट्सएप या फेसबुक पर नीट तैयारी के मुफ्त ग्रुप्स जॉइन करें. वहां स्टडी मटीरियल, पीडीएफ और टिप्स शेयर किए जाते हैं.
9- मुफ्त में मिलेगी सरकारी कोचिंग
विभिन्न सरकारें मुफ्त में नीट कोचिंग की सुविधा देती हैं. वहां की फैकल्टी से आपको कॉन्सेप्ट आदि समझने में मदद मिल सकती है.
प्रो टिप: रोजाना कम से कम 50-100 MCQs की प्रैक्टिस करें और अपने कमजोर टॉपिक्स पर काम करें. इंटरनेट पर ‘NEET free study material PDF’ सर्च करने पर भी काफी रिसोर्सेस मिल जाएंगे.
First Published :
March 28, 2025, 09:15 IST