बंटेंगे तो कटेंगे में फंस गई MVA की गाड़ी? 5 एग्‍ज‍िट पोल में NDA सरकार

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

Maharashtra Exit Poll 2024: बंटेंगे तो कटेंगे में फंस गई महाव‍िकास अघाड़ी की गाड़ी? 4 एग्‍ज‍िट पोल में NDA बना रही सरकार

महाराष्‍ट्र में बीजेपी के नेतृत्‍व में एक बार फ‍िर महायुत‍ि की सरकार बन सकती है. अब तक आए ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल से साफ संकेत मिलते हैं क‍ि महायुत‍ि (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अज‍ित पवार की एनसीपी) ने महाव‍िकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना और शरद पवार की एनसीपी) को पछाड़कर शानदार सफलता हास‍िल की है. हालांक‍ि, कुछ एग्‍ज‍िट पोल में कांटे की टक्‍कर जरूर दिखाई जा रही है, लेकिन ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं क‍ि महाराष्‍ट्र में बीजेपी एक बार फ‍िर सरकार बनाती दिख रही है. इससे साफ है क‍ि महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं का जो नारा उछाला उसमें महाव‍िकास अघाड़ी की गाड़ी फंस गई. इन नतीजों का महाराष्‍ट्र ही नहीं, देश की राजनीत‍ि पर भी बड़ा असर पड़ने की संभावना है. क्‍योंक‍ि इससे साफ हो गया क‍ि जनता का मूड क्‍या है और उसे कौन पसंद है.

क‍िसे क‍ितनी सीटें

एग्‍ज‍िट पोलकांग्रेस +बीजेपी +
सीवोटर—–—–
एक्‍स‍िस माई इंड‍िया—–—–
चाणक्‍या स्‍ट्रैटजी130-138152-160
P-MARQ126-146137-157
एवीपी न्‍यूज MATRIZE110-130150-170
Poll Diary69-121122-186
भास्‍कर पोल सर्वे135-150125-140

इंड‍िया अलायंस और एनडीए की टक्‍कर
देखा जाए तो यह नेशनल लेवल पर इंड‍िया अलायंस और एनडीए के बीच लड़ाई थी. लोकसभा चुनाव में महाव‍िकास अघाड़ी ने बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुत‍ि को शानदार टक्‍कर दी थी और 48 में से 30 सीटें अपने खाते में कर ली थीं. इससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा और लोकसभा में भी उसकी ताकत कम हो गई. तभी से बीजेपी इस खेल को पलटने में जुटी हुई थी.

लोकसभा में द‍िखी थी जबरदस्‍त टक्‍कर
विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्च‍िम महाराष्‍ट्र से लेकर मुंबई तक महाविकास अघाड़ी और महायुत‍ि के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली. आख‍िरी वक्‍त तक यह कह पाना मुश्क‍िल था क‍ि इस लड़ाई में आगे कौन चल रहा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विदर्भ का गढ़ एक बार फ‍िर हासिल कर ल‍िया था. लेकिन इस बार उसे काफी जोरदार टक्‍कर मिली. लेकिन एग्‍ज‍िट पोल के अनुमान बताते हैं क‍ि की ताकत बढ़ी है. उसने सभी विपक्षी दावों को नकारते हुए शानदार कामयाबी हास‍िल की है.

Tags: Devendra Fadnavis, Exit poll, Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawar, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 19:02 IST

Read Full Article at Source