भारत आया मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा, कब्‍जे में लेगी एनआईए

1 week ago

Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद आज मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर हुसैन राणा भारत के एयरस्‍पेस में आ गया है. अमेरिका से प्रत्‍यर्पण के बाद वो कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच उसका विमान कुछ ही देर बाद दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला है. सुरक्षा एडोब और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा अभी तक भारत नहीं पहुंचा है. एनआईए के बड़े अधिकारियों का कहना है कि सही समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी. राणा को भारत आने में अभी कुछ और लग सकता है. वो एक दशक से भी अधिक वक्‍त से अमेरिका की जेल में बंद था. पीएम मोदी के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. भारत में उसे एनआईए द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है. इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में बचने का प्रयास भी किया था.

दिल्‍ली के पालम हवाई अड्डे पर प्‍लेन लैंड होने के बाद राणा को पहले एनआईए हेडक्‍वार्टर ले जाया जाएगा. मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है. राणा की कस्‍डडी की मांग कोर्ट से की जाएगी. इससे पहले भारत लैंड होते ही उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्‍ट किया जाएगा. इन हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है.

तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्‍वाटर लेकर जाया जाएगा जहाँ उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड माँगी जाएगी. एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहब्बुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जायेगा. कई लेयर सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में जायेगा राणा. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा

Tahawwur Rana News LIVE Update: अब 7 बजे लैंड करेगा तहव्‍वुर राणा का विमान

Tahawwur Rana News LIVE Update: सुरक्षा एजे‍ंस‍ियों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा का विमान अब शाम को 7 बजे पालम एयरपोर्ट पर लैंड करने की उम्‍मीद है. उसकी ग‍िरफ्तारी के लिए एयरपोर्ट पर एनआईए की पूरी टीम मौजूद है. 7 बजे एयरपोर्ट के पास का पूरा इलाका खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Tahawwur Rana News LIVE Update: कांग्रेस के राज में बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वाले पकड़े जाते हैं-अनुराग ठाकुर

Tahawwur Rana News LIVE Update: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, ‘मैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से इतना ही कहना चाहता हूं कि कसाब आए या तहव्वुर राणा, कांग्रेस सरकार के दौरान ऐसे लोग आए और सिर्फ बम धमाके किए. कांग्रेस सरकार के दौरान भारत में एक नहीं बल्कि कई बम धमाके हुए लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही… फर्क सिर्फ इतना है कि कांग्रेस के राज में बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वाले पकड़े जाते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा से क्‍या सवाल करेगी एनआईए?

Tahawwur Rana News LIVE Update: NIA के सवालों से तहव्‍वुर राणा का जल्द होगा सामना. तहव्वुर हुसैन राणा के कल से शुरू होगी NIA की कड़ी पूछताछ. एनआईए उससे इंट्रोगेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी. NIA ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. उससे पाक‍िस्‍तान लिंक से लेकर आतंक‍ियों से कनेक्‍शन के बारे में पूछा जाएगा.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तिहाड़ में रखा जाएगा मुंबई हमलों का गुनहगार तहव्‍वुर राणा!

Tahawwur Rana News LIVE Update:सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जाने की उम्मीद है. द‍िल्‍ली में उतरते ही एनआईए के अफसर उसे अपनी ग‍िरफ्त में लेंगे और फ‍िर उसे कस्‍टडी में लेने की प्र‍क्रिया शुरू की जाएगी. इसी तिहाड़ जेल में कई और आतंकी बंद हैं.

Tahawwur Rana News LIVE Update: कांग्रेस कसाब को बिरयानी ख‍िला सकती है, आतंक‍ियों को नहीं ला सकती- राम कदम

Tahawwur Rana News LIVE Update:महाराष्‍ट्र के बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, मोदी जी हैं तो सब मुमकिन है. सवाल ये उठता है क‍ि इतने साल कांग्रेस की सरकार रही वो क्यों नहीं वापस ला सकी. ये वही कांग्रेस है जो कसाब को बिरयानी खिला रही थी. उन परिवार के लोग को जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य इस हमले में खोये हैं… ये उनके लिए न्याय है.

Tahawwur Rana News LIVE Update: कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने तहव्‍वुर राणा से जताई हमदर्दी, कहा- कसाब की तरह उसे भी सुनवाई का पूरा हक मिले

Tahawwur Rana News LIVE Update: कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा, दोनों जो सूत्रधार थे तहवुर राणा और डे‍व‍िड कोलमैन हेडली, इन दोनों का नाम 2009 में मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण के लिए दिया था. उसके बाद से पुलिस इन्वेस्टि‍गेशन भी हुई. हमारे वकील भी अमेरिका गए थे. लेकिन राणा ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया और हेडली ने कबूल कर लिया था. इसके बाद हेड‍ली अमेरिकी सरकार से मिल गया. अब वो अमेरिका से तनखाह पा रहा है तो उसको लाना मुश्किल है. लेकिन आज बहुत लंबी लड़ाई के बाद एक को वापस लाया गया है. हमारी मांग है अजमल कसाब की तरह… जैसे उसको बचाव करने का हक था और पूरी ट्रायल हुई और सजा हुई. उसी तरह राणा को भी पूरे ट्रायल का हक मिले. और यहां कंगारू कोर्ट नहीं चलेगा. और फिर उसको सजा हो. दुनिया इस ट्रायल के तरफ देखेगी की भारत में कानून का राज हो या कंगारू कोर्ट है.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा आ गया...पाक‍िस्‍तान थर्रा गया !

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा के आने से पाक‍िस्‍तान की मुश्किलें बढ़नी तय है, क्‍योंक‍ि तहव्‍वुर राणा ही वो शख्‍स था जिसके आईएसआई से सीधे लिंक बताए जाते हैं. डेव‍िड कोलमैन हेडली का शाग‍िर्द तहव्‍वुर राणा ही वो कड़ी था जो मुंबई हमलों का हर चिट्ठा खोल सकता है. इससे पाक‍िस्‍तान पूरी दुन‍िया में बेनकाब होगा.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा जेल जाएगा या एनआईए को रिमांड?

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा का सबसे पहले मेड‍िकल होगा और उसके बाद कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा. वहां कोर्ट तय करेगा क‍ि तहव्‍वुर राणा को एनआईए की कस्‍टडी दी जाए या फ‍िर जूड‍िश‍ियल कस्‍टडी दी जाए. अगर एनआईए की कस्‍टडी मिलती है तो उससे जांच एजेंसी पूछताछ करेगी. जिसमें सारे राज खुलेंगे.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण से खुश इजरायल, राजदूत बोले- कत्‍लेआम मचाने वाले को खींचकर लाने के ल‍िए भारत का शुक्रिया

Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा, हम भयानक और वीभत्स आतंकवादी हमलों के अपराधियों में से एक के भारत प्रत्यर्पण के बारे में सुनकर उत्साहित हैं. यह मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुआ था, जिसमें इजरायलियों सहित 170 से अधिक निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. मैं आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत सरकार को उसकी दृढ़ता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा पर आख‍िर कहां चलेगा मुकदमा?

Tahawwur Rana News LIVE Update: सूत्रों के मुताबिक, तहव्‍वुर राणा का केस दिल्ली की एक अदालत में चलेगा, जहां NIA ने मामला दर्ज करा रखा है. यह छोटा राजन जैसे पिछले हाई-प्रोफाइल प्रत्यर्पित आरोपियों की तरह ही होगा. सुरक्षा की चिंता के कारण इसके मुंबई नहीं भेजा जा रहा है और दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.

Tahawwur Rana News LIVE Update:मुंबई पुल‍िस नहीं, एनआईए लेगी तहव्‍वुर राणा की कस्‍टडी, लेकिन क्‍यों, जान‍िए पूरी बात

Tahawwur Rana News LIVE Update: 26/11 मुंबई अटैक की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस ने की थी, लेकिन अब एनआईए तहव्‍वुर राणा से पूछताछ कर रही है और उसे हिरासत में ले लिया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मुंबई पुलिस की मूल 2009 की चार्जशीट में राणा का नाम वांछित आरोपी के रूप में नहीं था, जिससे वह उस समय प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने के लिए अयोग्य हो गया था. बाद में जब यह एनआईए के पास आया तो इसे मूल आरोप‍ियों की सूची में जोड़ा गया और प्रत्‍यर्पण की कार्रवाई भी एनआईए की देखरेख में ही हुई.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा की तैयारी, अब पन्‍नू की बारी- एमएस बिट्टा

Tahawwur Rana News LIVE Update: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरपर्सन एमएस बिट्टा ने कहा क‍ि तहव्वुर राणा की तैयारी है, अब पन्नू की बारी है. उन्‍होंने इसका क्रेड‍िड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर अज‍ित डोभाल को द‍िया. कहा, राणा मास्‍टरमाइंड था. आईएसआई इसे फंड‍िंग करती थी.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा को ले जाने के ल‍िए आई गाड़ी!

Tahawwur Rana News LIVE Update: स्‍वाट कमांडो की गाड़ी आई थी जो पटियाला हाउस कोर्ट की पार्किंग में खड़ी की गई है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है कि ये तहव्वुर राणा के लिए ही आई हो. स्पेशल सेल खूंखार अपराधियों को लाने के जाने के लिए भी इस गाड़ी का इस्तेमाल करती है. इसलिए माना जा रहा है क‍ि शायद तहव्‍वुर राणा के ल‍िए ही यह गाड़ी लाई गई हो.

Tahawwur Rana News LIVE Update: आतंकी तहव्‍वुर राणा पहुंचा दिल्‍ली, राजनाथ सिंह भी पालम एयरपोर्ट पर आए नजर

Tahawwur Rana News LIVE Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आया. वो काफी वक्‍त से अंदर ही मौजूद थे. यहीं पर कुछ वक्‍त पहले ही तहव्‍वुर राणा का प्‍लेन लैंड हुआ है. उसे अमेरिका से प्रत्‍यर्पण कर भारत लाया गया है. लैंडिंग के बाद एनआईए ने राणा को अरेस्‍ट कर लिया है. लंबे वक्‍त से राणा अमेरिका की जेल में बंद था.

Tahawwur Rana News LIVE Update: देश 26/11 हमलों को नहीं भूला है... तहव्‍वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्‍यर्पण पर बोले RJD नेता मनोज झा

Tahawwur Rana News LIVE Update: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने गुरुवार को तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बारे में बात की और कहा कि देश 26/11 के मुंबई हमलों की ‘बर्बर हिंसा’ को नहीं भूला है. झा ने एएनआई से कहा, “यह स्वागत योग्य है. देश उस बर्बर हिंसा को नहीं भूला है. ‘आर्थिक भगोड़ों’ के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए…उनके खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं होनी चाहिए…”

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा के भारत आते ही.... इजरायल ने भी माना भारत की कूटनीति का लोहा, क्‍या बोले पूर्व राजदूत?

Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मोन ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया. डेनियल कार्मोन ने एएनआई से कहा, “यह जानते हुए कि भारत और मुंबई के लोगों के लिए यह आतंकी हमला कितना भयानक था, यह बड़ी उपलब्धि है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल हमेशा भारत के साथ रहा है.”

Tahawwur Rana News LIVE Update: 26/11 हमलों का मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा पहुंचा दिल्‍ली, NIA करेगी अरेस्‍ट

Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों का मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर हुसैन राणा का विमान दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. थोड़ी ही देर में एनआईए उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्‍ट करने के बाद अपने हेडक्‍वार्टर में लेकर जाएगी. इसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया जाएगा.

Tahawwur Rana News LIVE Update: मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्‍ता पालम हवाई अड्डे पर हुआ एक्टिव

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा के भारतीय एयरस्‍पेस में दाखिल होने की खबर के बीच पालम हवाई अड्डे पर मोबाइल जैमर को एक्टिव कर दिया गया है. यहां आम लोगों के लिए अब आपस में मोबाइल पर बातचीत आसान नहीं है. बम निरोधक दस्‍ता भी इस वक्‍त चाक चौबंद है. किसी भी वक्‍त राणा का प्‍लेन लैंड कर सकता है. कई स्‍तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दिल्‍ली पुलिस इसमें एनआईए की मदद कर रही है.

Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्‍वुर राणा भारतीय एयर स्‍पेस में पहुंचा, जल्‍द दिल्‍ली लैंड होगा विमान

Tahawwur Rana News LIVE Update: अभी-अभी सूत्रों के हवाले से यह अहम जानकारी सामने आ रही है कि आतंकी तहव्‍वुर राणा जिस विमान से अमेरिका से भारत लाया जा रहा है, वो विमान भारत के एयर-स्‍पेस में प्रवेश कर चुका है। थोड़ी देर में यह विमान दिल्‍ली लैंड हो जाएगा. इसके बाद उसे एनआईए आधिकारिकतौर पर अरेस्‍ट करेगी.

Tahawwur Rana News LIVE Update: बीजेपी ना करे तहव्‍वुर राणा पर राजनीति, कांग्रेस नेता की अपील

Tahawwur Rana News LIVE Update: महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को मौत की सज़ा देने की मांग की, लेकिन उन्होंने भाजपा से इस मुद्दे का “राजनीतिकरण” न करने का आग्रह किया. वडेट्टीवार ने एएनआई से कहा, “राणा को जल्द से जल्द भारत लाया जाना चाहिए और उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. मुंबई पर हमला करने वाले और इतने लोगों की जान लेने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.”

Read Full Article at Source