भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्यों पहुंचे इस्लामाबाद

9 hours ago

Bharat-Pakistan Tension Live: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत के प्रचंड वार से पाकिस्‍तान घुटनों पर आ गया है. सीजफायर के लिए जब गिड़गिड़ाया तो भारत ने अपनी शर्तों के साथ युद्धविराम किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्‍न पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने पाकिस्‍तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा था कि हमने उनकी छाती पर ऐसा जख्‍म दिया है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. डिफेंस मिनिस्‍टर ने आगे कहा था कि यदि पड़ोसी देश आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाता है तो उसे इसकी और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा और हमने कर्म देखकर मारा.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने एक बार फिर भारत को अपना समर्थन दिया है. वहां के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (रि.) आमिर बाराम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई दी है. इस तरह पूरी दुनिया में भारत का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आमिर बाराम ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खात्मे के लिए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत को बधाई दी. इस दौरान आमिर बाराम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की न्यायोचित लड़ाई में इजरायल के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है. मेजर जनरल बाराम ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की. विशेषज्ञों ने इसे एक निर्णायक और साहसिक कदम बताया है, यह वह कदम है, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के बीच हुई इस बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बातचीत के दौरान रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई.

Bharat-Pakistan Tension Live: इशाक डार से मिले ब्रिटेन के विदेश मंत्री, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर चर्चा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से शुक्रवार को मुलाकात की. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर चर्चा की गई. भारत और पाकिस्तान के संघर्षविराम के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी का पहला दौरा है.

Bharat-Pakistan Tension Live: पाकिस्‍तान की पोल खोलने के लिए बनेगा पैनल

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: पहलगाम में आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार अब पैनल बनाने जा रही है. इसमें शिश थरूर का नमा हो सकता है.

ये है संभावित नामों की सूची:

शशि थरूर – कांग्रेस
अनुराग ठाकुर – बीजेपी
श्रीकांत शिंदे – शिवसेना शिंदे
डी पुरंदेश्वरी – बीजेपी
सुप्रिया सुले – NCP पवार
सस्मित पात्रा – BJD
समिक भट्टाचार्य- BJP
मनीष तिवारी – Cong
प्रियंका चतुर्वेदी – शिवसेना उद्धव

Bharat-Pakistan Tension Live: शशि थरूर को लेकर बढ़ सकता है बवाल

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर लगातार सरकार का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में शशि थरूर को लेकर बवाल बढ़ सकता है. आज ही सरकार ने पार्टी अध्यक्ष खरगे से बात कर पाकिस्तान के खिलाफ दुनिया भर में भेजे जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम मांगे हैं. कांग्रेस के कई रणनीतिकार विदेश जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में थरूर को रखे जाने के पक्ष में नहीं हैं. सरकार की तरफ से थरूर को भेजे जाने की पेशकश की गई जिसके बाद पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों का चयन उसका अंतरिम मामला है और पार्टी का नेतृत्व तय करेगा. हालांकि, थरूर के अंतरराष्ट्रीय मामलों की समझ और उनके UN कार्यकाल को देखते हुए उनको न भेजने का फैसला लेना मुश्किल है. जल्द होगा फैसला की थरूर का नाम कांग्रेस सांसदों की सूची में शामिल किया जाए की नहीं. पार्टी के कुछ नेता थरूर के मोदी सरकार के समर्थन में लगातार बयान से असंतुष्ट है और पाकिस्तान के साथ तनाव के समय भी उन्होंने पार्टी लाइन से अलग बयान दिया जिसको लेकर बवाल हुआ.

Bharat-Pakistan Tension Live: आपने देश का मस्‍तक ऊंचा किया- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह लाइव न्‍यूज: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एयरफोर्स के पश्चिमी कमान भुज पहुंचे. पाकिस्‍तानियों ने यहां भी ड्रोन हमला करने की कोशिश की थी. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वायुसेना के जवानों को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि लोग जितनी देर में नाश्‍ता निपटाते हैं, आपने दुश्‍मनों को निपटा दिया. उन्‍होंने घातक ब्रह्मोस मिसाइल की भी तारीफ की है.

Bharat-Pakistan Tension Live: त्राल और शोपियां में किए गए एनकाउंटर

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्‍मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए स्‍पेशल ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है. सुरक्षाबलों ने बताया कि त्राल और शोपियां में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

Bharat-Pakistan Tension Live: कश्‍मीर में ऑपरेश सिंदूर के बाद 2 एनकाउंटर, 6 आतंकी ढेर

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जवानों का जोश हाई है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाकर दो एनकाउंटर को अंजाम दिया और 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी विक्‍टर फोर्स) और आईजी (कश्‍मीर रेंज) वीके विर्डी ने इसके बारे में जानकारी दी. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी इसके बारे में बताया.

Bharat-Pakistan Tension Live: राजनाथ सिंह पहुंचे भुज, जवानों से करेंगे बात

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज पहुंच चुके हैं. भुज से पाकिस्‍तान की कमर्शियल राजधानी कराची डेढ़ सौ किलोमीटर से भी कम है. यहां वह जवानों से बातचीत करने के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई भी देंगे.

Bharat-Pakistan Tension Live: भुज पर भी हुए थे ड्रोन हमले के प्रयास

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का उपयोग करके भारत के भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया था. हालांकि, भारत के सुरक्षा बलों ने वायु रक्षा प्रणालियों की सहायता से पाकिस्तान के बार-बार हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. आखिरकार, लगातार सैन्य असफलताओं का सामना करने और कोई सफलता नहीं मिलने के बाद, पाकिस्तान ने युद्धविराम की घोषणा की. भुज रुद्र माता वायु सेना स्टेशन भुज में स्थित भारतीय वायु सेना का प्रमुख एयरबेस है. स्टेशन का रनवे नागरिक भुज हवाई अड्डे के साथ साझा होता है और यह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के तहत कार्य करता है.

Bharat-Pakistan Tension Live: डिफेंस मिनिस्‍टर पहुंचेंगे भुज

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. वे भुज एयरबेस भी जाएंगे. रक्षा मंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. बता दें कि भुज से कराची की दूरी महज 140 किलोमीटर ही है. राजनाथ सिंह से इस क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करने और पाकिस्तान की असफल ड्रोन घुसपैठ के बाद मजबूत सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता की जांच करने की उम्मीद है.

Bharat-Pakistan Tension Live: भारत-इजरायल मिलकर आतंकवाद से लड़ रहे

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: भारत और इजरायल संयुक्त रक्षा उत्पादन, उन्नत तकनीकी साझेदारी, प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर विशेष बल देते रहे हैं. वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, भारत और इजरायल के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं. इसके चलते ही दोनों देशों की सेनाएं नियमित रूप से संयुक्त अभ्यास, रक्षा तकनीक साझा करने और आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर कार्य कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि भारत और इजरायल के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने सैन्य पराक्रम का परिचय दिया है. इस कूटनीतिक समर्थन से भारत के वैश्विक सहयोगियों के साथ सुरक्षा साझेदारी को और बल मिलेगा.

Read Full Article at Source