महारानी संग आए इंग्लैंड के राजा, बैंड ने वेलकम में बजाई बॉलीवुड की सुपरहिट धुन

3 days ago

इंग्लैंड के किंग चार्ल्स और महारानी कैमिला का एक वीडियो देखकर भारतीय खुश हो जाएंगे. हां, इस वीडियो में जो धुन सुनाई देगी, उससे आप परिचित होंगे. दिलचस्प है कि किंग और क्वीन जैसे ही गेट पर पहुंचे तो बैंड वालों ने बॉलीवुड की सुपरहिट धुन बजानी शुरू कर दी. वीडियो में दिखाई देता है कि बैंड में ढोलवाले भी थे. धुन सुनकर गेस्ट आपस में कुछ बात करते हैं और आगे निकल जाते हैं.

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वेस्टमिंस्टर एबे में बैकग्राउंड में जो धुन सुनाई देती है वो धूम मचाले... थी.

King Charles and Queen Camilla received a grand welcome at Westminster Abbey with the iconic Dhoom Machale playing in the background.#DNAVideos | #kingcharles | #queencamilla | #westminster | #Dhoom | #viral pic.twitter.com/8jdpuskjUY

— DNA (@dna) March 27, 2025

इधर, बकिंघम पैलेस से जारी एक बयान में बताया गया है किंग को कुछ साइड इफेक्ट महसूस हुआ और इसलिए उन्हें कुछ समय अस्पताल में निगरानी में रखने की जरूरत पड़ी है. किंग चार्ल्स का कैंसर का इलाज चल रहा है. किंग के कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. वायरल वीडियो इससे ठीक पहले का है.

Read Full Article at Source