मिल ही गया! ये डिवाइस छुड़ा देगा बच्चे के हाथ से मोबाइल, याददाश्त भी होगी तेज

2 days ago

अहमदाबाद: आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ रहा है, लोग अपने दिमाग की याददाश्त को तेज करने के लिए मोबाइल फोन पर पज़ल्स, नंबर या वर्ड्स जैसे कई गेम्स खेल रहे हैं, लेकिन इस मोबाइल फोन का बढ़ता हुआ उपयोग कम करने और व्यक्ति की सोचने की ताकत बढ़ाने के लिए, नर्मदा विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों ने मिलकर एक यूनिक डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस के जरिए बच्चे और बुज़ुर्ग अपनी याददाश्त को शार्प कर सकते हैं. न सिर्फ यह, इस डिजिटल बोर्ड गेम के जरिए एक व्यक्ति मोबाइल फोन की लत से भी छुटकारा पा सकता है.

ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए ‘Ditto’ डिवाइस
नर्मदा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. प्रियंम पारिख ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रोफेसर किशन पटेल के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट डिज़ाइन पर एक प्रोजेक्ट पर काम किया. आजकल इंटरनेट पर 5 से 12 साल के बच्चों के लिए पज़ल गेम्स, नंबर गेम्स, और वर्ड गेम्स जैसे लाखों गेम्स उपलब्ध हैं, लेकिन कोई भी ऐसा टैंगिबल गेम नहीं है जिसे आप हाथ में लेकर खेल सकें और अगर है, तो उसका मैन्युफैक्चरिंग चीन जैसे देशों में होता है. इस संदर्भ को समझते हुए उन्होंने एक स्मार्ट डिवाइस बनाने का सोचा.

हर व्यक्ति के दो दिमाग होते हैं, लेफ्ट और राइट. दोनों को सक्रिय रखना बहुत ज़रूरी है. जिसमें राइट ब्रेन याद रखने का काम करता है. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक गेम बनाया जिसका नाम है “Ditto”. इसमें 64 छोटे बटन और एक स्क्रीन होती है जिसमें 64 LEDs लगाए जाते हैं. जब आप इस डिवाइस को ऑन करते हैं, LEDs लाइट अप होती हैं और एक नंबर या लेटर दिखाई देता है. आपको यह सीरीज़ याद रखनी होती है और उसी सीरीज़ को कीपैड पर दिए गए बटनों से टाइप करना होता है.

अगर सीरीज़ सही होती है, तो आपका स्कोर प्लस होता है और स्क्रीन पर एक ग्रीन स्माइली फेस आता है. अगर सीरीज़ गलत होती है, तो एक रेड नेगेटिव स्माइली स्क्रीन पर दिखती है. इस “Ditto” डिवाइस के फीचर्स की बात करें, तो Ditto एक IoT आधारित इंटरएक्टिव गेम है जो 30*25 सेंटीमीटर का 3D प्रिंटेड मॉडल है. इसमें एक WiFi enabled इंटेलिजेंट 32 MHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसके जरिए हर दिन नए पैटर्न गेम्स इस डिवाइस में एड होते हैं. इसलिए हर दिन यूज़र को पांच अलग-अलग पैटर्न मिलते हैं, जो बिना मोबाइल फोन के ब्रेन मेमोरी को शार्प करने में मदद करते हैं.

गेम के फीचर्स और उपयोग
इसके साथ ही, Ditto में हाई-क्वालिटी 64 LED मैट्रिक्स और 64 की बटन भी दिए गए हैं. इसकी खास बात यह है कि इन LEDs में 255 अलग-अलग रंग भी हो सकते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरलेस, कंप्यूटर साइंस, प्रोडक्ट डिज़ाइन, सोशल इम्पैक्ट, टॉय डिज़ाइन का भी इंटीग्रेशन देखने को मिलता है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के युवाओं और बच्चों में मोबाइल फोन का उपयोग कम किया जाए और उनकी ब्रेन पावर को बढ़ाया जाए. यह एक्साइटिंग एक्टिविटी ना सिर्फ हैंड-आई कोऑर्डिनेशन को इंप्रूव करती है, बल्कि अटेंशन, प्रिसीजन और प्रॉब्लम सॉल्विंग को भी एक फन और रिवॉर्डिंग तरीके से एंकरज करती है.

यह डिवाइस मोबाइल फोन की लत से छुटकारा पाने में मदद करता है और व्यक्ति की ब्रेन पावर और कंसंट्रेशन को भी बढ़ाता है. इस डिवाइस को 15 अलग-अलग पैटर्न्स के साथ, लगभग 40 बच्चों और 20 बड़ों पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है. इस डिवाइस को बनाने में उन्हें लगभग दो महीने का समय लगा. अब इस डिवाइस का प्रोविजनल पेटेंट भी फाइल हो चुका है. इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट ने अवंतिका विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई प्रतिष्ठित डिज़ाइन प्रतियोगिता “Young Designers League” में फर्स्ट प्लेस भी जीता है.

Tags: Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

December 31, 2024, 14:03 IST

Read Full Article at Source