यूपी पुलिस रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होने वाला है जारी

1 month ago

UP Police Constable Result 2024 Date Updates: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी आसानी से चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को तो, वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की 2 नवंबर 2024 को जारी हुई और 9 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रही.

परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. रिजल्ट के साथ बोर्ड द्वारा कट-ऑफ अंक, चयनित उम्मीदवारों की संख्या, और अन्य विवरण भी जारी किए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 60,244 कांस्टेबल पदों पर बहाली की जाएगी.

यूपी पुलिस रिजल्ट जारी होने के बाद करना होगा ये काम
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरणों में शामिल होना होगा, जिसमें शामिल हैं:
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
“कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
यूपी पुलिस रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
MBBS की हासिल की डिग्री, छोड़ी PCS की नौकरी, फिर IPS से ऐसे बनीं IAS Officer
अगर इन संस्थानों से कर लिए पढ़ाई, तो नौकरी की टेंशन खत्म! जॉब्स मिलने की अधिक है संभावनाएं

Tags: UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 17:53 IST

Read Full Article at Source