ये है गाड़ी पंचर करने वाला एक्‍सप्रेसवे! एक ही रात में 50 वाहनों के टायर खराब

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

ये है गाड़ी पंचर करने वाला एक्‍सप्रेसवे! एक ही रात में 50 वाहनों के टायर हुए खराब, सर्दी में ठिठुरते हुए काटनी पड़ी रात

नई दिल्‍ली. जरा फर्ज कीजिए कि परिवार के साथ रात में जा रहे हैं और सैकड़ों रुपये का टोल देने के बाद भी एक्‍सप्रेसवे पर आपकी कार पंचर हो जाए. मदद के लिए भी कोई वहां न पहुंचे और पूरी रात सर्दी में ठिठुरते हुए काटनी पड़े तो आपके और परिवार के ऊपर क्‍या बीतेगी. सोचकर ही आप सिहर उठे होंगे तो जरा सोचिए उन 50 परिवारों का क्‍या हुआ होगा जिनकी कार मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्‍सप्रेसवे पर पंचर हो गई और उन्‍हें रात वहीं काटनी पड़ी.

अब आप सोच रहे होंगे कि गाड़ी पंचर होना तो आम बात है, लेकिन यहां मामला जरा हटके है. हुआ ये कि मुंबई-नागपुर हाईवे पर रात में लोहे का एक टुकड़ा टूटकर सड़क पर गिर गया था. इसके बाद रात में एक्‍सप्रेसवे से गुजरने वाले 50 से ज्‍यादा वाहनों के टायर इस लोहे के टुकड़े की वजह से पंचर हो गए. इसमें कार ही नहीं भारी वाहन जैसे ट्रक आदि भी शामिल हैं. एक ही जगह पर इतने सारे वाहन पंचर होने की वजह से एक्‍सप्रेसवे पर भारी जाम भी लग गया और एक तरह से दहशत का माहौल बन गया.

कब और कहां हुई यह घटना
समृद्धि एक्‍सप्रेसवे पर 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे के बाद यह घटना शुरू हुई. वाशिम जिले में स्थित मालेगांव और वनोजा टोल प्‍लाजा के बीच एक के बाद एक धड़ाधड़ 50 से ज्‍यादा कार और ट्रक पंचर हो गए. इससे पूरा हाईवे बंद हो गया और घंटों तक जाम लगा रहा. घटना के बाद लंबे समय तक कोई मदद भी एक्‍सप्रेसवे पर नहीं पहुंची और वाहन चालक अपने परिवार के साथ रात भर अटके रहे.

घटना की हो रही जांच
हाईवे अथॉरिटी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. अथॉरिटी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि क्‍या यह बोर्ड अपने आप गिरा है या फिर इसे जानबूझकर सड़क पर फेंका गया था. गनीमत रही कि इससे कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ. अभी जून महीने में ही इसी एक्‍सप्रेसवे पर जालना जिले के पास बड़ा हादसा हुआ था. इसमें 6 लोग मारे गए थे और 4 गंभीर रूप से घायल हुए थे.

कितना बड़ा है समृद्धि हाईवे
समृद्धि महामार्ग मुंबई को महाराष्‍ट्र के एक और बड़े शहर नागपुर से जोड़ता है. यह एक्‍सप्रेसवे करीब 701 किलोमीटर लंबा है और 6 लेन वाले इस एक्‍सप्रेसवे का अभी आधा हिस्‍सा ही चालू किया गया है. यह देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्‍ड प्रोजेक्‍ट है. इस एक्‍सप्रेसवे को तैयार करने में करीब 55 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है.

Tags: Business news, Expressway New Proposal

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 11:59 IST

Read Full Article at Source