राजेन्द्र, कनिका और जगमोहन पर टिकी है नजरें, जानें क्यों VIP बने हैं ये

1 day ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan Upchunav 2024: राजेन्द्र, कनिका और जगमोहन पर टिकी है नजरें, जानें क्यों VIP बने हैं ये प्रत्याशी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार कई चेहरों की चर्चा है. इनमें झुंझुनूं से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, दौसा से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा और खींवसर से बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर दे रही आरएलपी की कनिका बेनीवाल प्रमुख हैं. इसके साथ ही देवली उनियारा में मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा बेहद चर्चा में आ गए हैं.

बेबाक बयानों और अपनी अल्हड़ कार्यप्रणाली के कारण राजेन्द्र गुढ़ा राजस्थान की राजनीति में हमेशा में से चर्चा में रहे हैं. इस बार उन्होंने झुंझुनूं में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. गुढ़ा केवल खुद ही चुनाव मैदान में नहीं खड़े हैं बल्कि उनकी धर्मपत्नी भी चुनाव मैदान में है. लेकिन वे अपने पति के लिए वोट मांगे हैं.

मंत्री किरोड़ीलाल के भाई है जगमोहन
वहीं दौसा में बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीणा भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं. लिहाजा यह सीट इस बार खासा चर्चा में बनी हुई है. किरोड़ीलाल के भाई होने के कारण जगमोहन मीणा सुर्खियों में बने हुए हैं. यह इलाका मीणा और गुर्जर बाहुल्य है. यहां सचिन पायलट का भी खासा असर है. इसके कारण यह का चुनावी मुकाबला रोचक बना हुआ है.

नागौर सांसद की पत्नी है कनिका बेनीवाल
तीसरी वीआईपी सीट नागौर जिले की खींवसर है. वहां से नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में है. हनुमान बेनीवाल भी राजस्थान की राजनीति का प्रमुख चेहरा है. उनकी कार्यशैली भी अलग है. हमेशा चर्चाओं में बने रहने वाले बेनीवाल ने इस बार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारकर बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रखी है.

Tags: Assembly by election, Exit poll, Political news

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 15:03 IST

Read Full Article at Source