रिपोर्ट: पत्नी और बच्चों संग भारत आ रहे अमेरिका के VP वेंस, कहां-कहां जाएंगे?

19 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 23:37 IST

JD Vance And Wife Usha India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ इस महीने भारत आ रहे हैं. उनकी यह यात्रा वैसे तो 'निजी' बताई जा रही है, लेकिन वेंस फैमिली के लिए पीएम मोदी डिन...और पढ़ें

 पत्नी और बच्चों संग भारत आ रहे अमेरिका के VP वेंस, कहां-कहां जाएंगे?

पत्नी उषा वेंस के साथ US के VP वेंस. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस परिवार समेत भारत दौरे पर आ रहे हैं.वेंस परिवार यहां दिल्ली, जयपुर और आगरा की यात्रा करेगा.पीएम मोदी वेंस परिवार के लिए डिनर का आयोजन करेंगे.

नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस इस महीने के तीसरे सप्ताह में भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और बच्चे भी होंगे. ‘द हिंदू’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह दौरा 21 से 24 अप्रैल के बीच होने की संभावना है, जिसमें वेंस परिवार दिल्ली, जयपुर और आगरा की यात्रा करेगा. सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा मुख्य रूप से ‘हेरिटेज टूर’ की तरह निजी प्रकृति का होगा. वेंस का यह दौरा उपराष्ट्रपति बनने के बाद तीसरा विदेशी दौरा होगा. पहले दो दौरे फ्रांस- जर्मनी और ग्रीनलैंड के रहे, जो विवादों में घिरे रहे.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज भी उसी समय भारत में होंगे. वे एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका तकनीकी सहयोग के नए ढांचे ‘TRUST’ पर चर्चा करेंगे. वॉल्ट्ज दिल्ली स्थित अनंता सेंटर द्वारा आयोजित इंडो-US फोरम में भी भाग लेंगे.

वेंस फैमिली को डिनर कराएंगे PM मोदी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेंस परिवार के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है. अमेरिका ने 5 अप्रैल से भारतीय वस्तुओं पर 26% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू किया है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आई है. यह दौरा भारत के लिए अमेरिकी निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट करने का अवसर बन सकता है.

तुलसी कर चुकी हैं भारत का दौरा

इससे पहले, अमेरिका की डाइरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गैबार्ड भी भारत दौरे पर आई थीं और उन्होंने पीएम मोदी व डोभाल से मुलाकात की थी. गर्मियों में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ और अंततः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी भारत आने की योजना है, जो क्वाड समिट और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के लिए आएंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 05, 2025, 23:37 IST

homenation

रिपोर्ट: पत्नी और बच्चों संग भारत आ रहे अमेरिका के VP वेंस, कहां-कहां जाएंगे?

Read Full Article at Source