Last Updated:April 06, 2025, 18:15 IST
Lawyers Earnings: कानूनी पेशे में सकारात्मक माहौल है, वकीलों की कमाई में इजाफा हुआ है. बिजनेस वकील आदित्य परोलिया के अनुसार, राम जेठ मलानी ने एक सुनवाई के 1.25 करोड़ चार्ज किए थे.

वकीलों की कमाई के बारे में यकीन नहीं कर पाएंगे आप. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
राम जेठ मलानी ने एक सुनवाई के लिए 1.25 करोड़ फीस ली.वकीलों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है.कानूनी पेशे में सकारात्मक माहौल है.नई दिल्ली: कानूनी पेशे में इन दिनों काफी सकारात्मक माहौल है. यह खबर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. हालिया रिपोर्ट्स और कानूनी फर्मों के आंकड़ों की मानें तो वकीलों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. यह खबर उन युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है जो कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. बिजनेस वकील और संस्थापक पार्टनर – PSP लीगल, एडवोकेट्स और सॉलिसिटर आदित्य परोलिया की वकीलों की फीस को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद आप वकीलों की कमाई के बारे में यकीन नहीं कर पाएंगे.
दरअसल एक पॉडकास्ट में उनसे वकीलों की फीस को लेकर सवाल पूछा गया था. यह पॉडकास्ट जिंदगी विथ ऋचा नाम के चैनल पर आया है. इस रील में बिजनेस वकील आदित्य परोलिया से ऋचा पूछती हैं कि कोर्ट में वकीलों की हाईएस्ट फीस क्या होती है. बताइए ना जानना है इसीलिए पूछा?
वकीलों की एक सुनवाई पर कितनी फीस?
इसके बाद आदित्य परोलिया जो जवाब देतें हैं वह चौंकाने वाला है. वह कहते हैं, ‘एक मामले में, मतलब चौटाला के मामले में राम जेठ मलानी हर सुनवाई के 1.25 करोड़ चार्ज कर रहे थे. यह 10 साल पहले की बात है. और आज भी कई सीनीयर वकील अच्छी फीस चार्ज करते हैं. कुछ 25 लाख, 20 लाख रुपए हर सुनवाई के चार्ज करते हैं.’
वकीलों की बढ़ रही मांग
है ना उन लोगों के लिए काम की खबर जो भविष्य में वकील बनना चाहते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि यह सकारात्मक बदलाव अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी और कानूनी जागरूकता बढ़ने के कारण है. अब लोग अपने अधिकारों और कानूनी मामलों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग हैं, जिसके चलते वकीलों की मांग बढ़ी है. कॉर्पोरेट जगत में भी कानूनी सलाहकारों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. इससे इस क्षेत्र के पेशेवरों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है.
बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कस्बों में भी वकीलों की कमाई में इजाफा देखा जा रहा है. पारिवारिक विवादों, संपत्ति के मामलों और उपभोक्ता अधिकारों जैसे क्षेत्रों में भी अब लोग कानूनी सहायता लेने में हिचकिचाते नहीं हैं. युवा वकील भी अपनी मेहनत और लगन से अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं. नई तकनीक और ऑनलाइन कानूनी सेवाओं के विस्तार ने भी इस पेशे को और अधिक सुलभ और लाभकारी बना दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 18:15 IST