Last Updated:April 06, 2025, 15:34 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में राम नवमी पर तमिल भाषा में सम्बोधन किया. उन्होंने पंबन ब्रिज को तकनीक और विरासत का संगम बताया और तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु समेत देश में तेजी से विकास का काम हो रहा है. (Image:X)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया.पंबन ब्रिज से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता दी गई.रामेश्वरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में तमिल भाषा में सम्बोधन शुरू करते हुए ‘वडक्कम’ से मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रामनवमी के पावन पर्व पर कहा कि हाल ही में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला का सूर्य की किरणों से तिलक हुआ, जो प्रेरणादायक है. उन्होंने भगवान राम के जीवन को सुशासन और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बताया. लोगों के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंबन ब्रिज को तकनीक और विरासत का संगम बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर वे धन्य महसूस कर रहे हैं. पिछले 10 साल में विकास के कई कार्य हुए हैं, और देश में निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. बुलेट ट्रेन और मेगा प्रोजेक्ट्स पर भी तेज गति से काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि बीते दशक में भारत की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है, और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रेल, रोड, एयरपोर्ट, पोर्ट आदि के लिए बजट छह गुना बढ़ाया गया है.
पंबन ब्रिज से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंबन ब्रिज से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों का जीवन आसान होगा. तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 की तुलना में राज्य के लिए तीन गुना ज्यादा फंड दिया गया है. उन्होंने 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट्स के लिए मात्र 900 करोड़ मिलने की बात भी उठाई. देश के विभिन्न हिस्सों में बने मेगा प्रोजेक्ट्स जैसे जम्मू-कश्मीर का चिनाब ब्रिज, मुंबई का अटल सेतु, असम का बोगीबील ब्रिज और अब पंबन ब्रिज का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने तमिलनाडु को विकसित भारत के सफर में महत्वपूर्ण बताया.
Ground report: पंबन ब्रिज से गुजरी पहली ट्रेन, मंडपम स्टेशन में जश्न का माहौल, मिठाइयां बांटी
कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है, वो रोते रहते हैं. 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये ही मिलते थे. इस वर्ष तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और भारत सरकार यहां के 77 रेलवे स्टेशन को मॉडर्न भी बना रही है. इसमें रामेश्वरम का रेलवे स्टेशन भी शामिल है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है, लोग भारत को जाजानना चाहते हैं, भारत को समझना चाहते हैं. इसमें भारत के कल्चर का, हमारी सॉफ्ट पॉवर का भी बड़ा रोल है.
Location :
Rameswaram,Ramanathapuram,Tamil Nadu
First Published :
April 06, 2025, 15:24 IST