वायुसेना अफसर रामकुमार तिवारी का निधन, गांव में शव का हुआ अंतिम संस्कार

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 18:17 IST

Pratapgarh : एयरफोर्स अफसर रामकुमार तिवारी का निधन हो गया. उनके शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. प्रतापगढ़ में शोक की लहर है.

वायुसेना अफसर रामकुमार तिवारी का निधन, गांव में शव का हुआ अंतिम संस्कार

रविवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा.

प्रतापगढ़. यूपी में प्रतापगढ़ के एयरफोर्स अफसर रामकुमारी तिवारी का निधन हो गया. आज सुबह ही उनका शव उनके पैतृक गांव लालगंज के बेलहा पहुंचा. जिसके बाद बेटे का पार्थिव शरीर देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. हजारों की संख्या में इलाके के लोग भी इकठ्ठा हो गए. गांव में उनका पार्थिव शरीर के साथ शव यात्रा निकाली गई. जहां ग्रामीण भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए. आगरा से आए अफसरों ने पत्नी को तिरंगा झंडा और टोपी दिया, तो पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, अब मानिकपुर में जवान की अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

आपको बताते चले कि लालगंज कोतवाली के बेलहा गांव के गंभीराबाद निवासी चालीस वर्षीय रामकुमार तिवारी उर्फ रामू पुत्र रमाशंकर तिवारी वायु सेना में वारण्ट अफसर थे. वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा के एयरबेस पर थी, उनके साथ पत्नी प्रीती तिवारी और चौदह वर्षीय बेटा यश और दस वर्षीय कुश भी आगरा में रहते हैं. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 बजे वह आगरा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैनिकों को उड़ते हेलीकॉप्टर से पैराशूट के साथ छलांग लगाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.

ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…

ऊंचाई पर उड़ रहे हेलीकाप्टर से वह जमीन के लिए पैराशूट लेकर कूदे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका पैराशूट नहीं खुल सका. वह सीधे जमीन पर आ गिरे और शहीद हो गए. गांव के लोगों के मुताबिक, अभी पिछले माह शहीद रामकुमार घर आये थे और लगभग एक सप्ताह तक माता पिता के साथ रहकर गए थे. सूचना मिलने पर शहीद रामकुमार के लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता भाई श्याम कुमार तिवारी आगरा के लिए रवाना हुए. रविवार को सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लेकर पहुंचे. शहादत पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी समेत क्षेत्रीय लोगों ने गहरी संवेदना भी व्यक्त की है. जबकि प्रतापगढ़ में शोक की लहर है, भारी संख्या में शहीद के घर ग्रामीणों के जाने आने का तांता लगा हुआ है.

Location :

Pratapgarh City,Pratapgarh,Uttar Pradesh

First Published :

April 06, 2025, 18:17 IST

homenation

वायुसेना अफसर रामकुमार तिवारी का निधन, गांव में शव का हुआ अंतिम संस्कार

Read Full Article at Source