हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल,

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 15:42 IST

Udit Raj: पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरम है, कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रामनवमी रैली और वक्फ एक्ट पर भी बीजेपी को निशाना बनाया है.

हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल,

कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए.रामनवमी रैली पर भी उदित राज ने बीजेपी को निशाना बनाया.उदित राज ने वक्फ एक्ट पर भी बीजेपी की आलोचना की.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा को चुनाव को देखते हुए राजनीति तेज हो गई है. यहां लेफ्ट, कांग्रेस, TMC और BJP में चौतरफा लड़ाई है. तमाम पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस अब नेताओं के छोड़ कर हाईकोर्ट के जजों पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के जज कैसे हैं वह सब को पता है.

उन्होंने जजों पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, ‘वहां के एक जज इस्तीफा देकर बीजेपी के सांसद बन गए. एक जज ने कहा कि वह आरएसएस के कार्यकर्ता रह चुके हैं. बिहार बंगाल में चुनाव है इसलिए वहीं पर अब तनाव दिखेगा. भाजपा जहां जाती है वहां विवाद पैदा करती है.’

वक़्फ़ का मुद्दा जितना मुसलमानों का है उतना दलित, ओबीसी और आदिवासी का भी है । हिंदू- मुस्लिम विवाद के कारण निजीकरण तेज करके आरक्षण ख़त्म किया जा रहा है । शिक्षा बहुत महंगी कर दिया है और ख़ाली लाखों सरकारी नौकरियों पर भर्ती नहीं हो पाई । इसलिए दलित , आदिवासी और ओबीसी को…

— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 5, 2025

पढ़ें- बंगाल में तलवार के साथ जय श्री राम के नारों की गूंज, सड़कें हुईं भगवामय, BJP ने निकाली बाइक रैली

रामनवमी रैली को लेकर BJP पर उदित राज का निशाना
मालूम हो कि रामनवमी रैली को लेकर भी पश्चिम बंगाल में बवाल हुआ था. पहले कोलकाता पुलिस ने रामनवमी रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने रामनवमी रैली को अनुमति दे दी और आज कोलकाता में रैली निकाली भी गई. उदित राज ने रामनवमी रैली पर भी बोला. उन्होंने कहा, ‘पुलिस जहां अनुमित देती है वहीं यात्रा या प्रदर्शन कर से सकते हैं. बिहार और बंगाल में चुनाव है इसलिए इस राज्यों से सवाल उठेंगे. बीजेपी जानबूझकर मुद्दा पैदा करती है ताकि उसे फायदा हो. जहां बीजेपी जाती है वहां विवाद पैदा होता है.’

वक्फ एक्ट को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मुसलमान के आर्थिक बहिष्कार का नारा बीजेपी ने दिया था. गरीब मुसलमान की ऐसी-तैसी हो गई. गरीब का नाम लेकर गरीब मुसलमान को ही मार रहे हैं.’

बिहार चुनाव पर बोले उदित राज
बिहार चुनाव को लेकर उदित राज ने कहा, ‘बीजेपी और जेडीयू बताएं कि सीएम पद का चेहरा कौन है. हम चुनाव बाद भी सीएम पद का चेहरा डिक्लेयर कर सकते हैं. बीजेपी को 400 सीट पाने का घमंड था वह टूट गया, बीजेपी बेमानी नहीं करती तो 140 से नीचे आ जाती. बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 06, 2025, 15:42 IST

homenation

हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल,

Read Full Article at Source