देवेंद्र फडणवीस: एक युवा राजनेता से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री तक का सफर

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 16:55 IST

Rising Bharat Summit: देवेंद्र फडणवीस को राजनीति विरासत में मिली है. वह युवा अवस्‍था में ही वह RSS से जुड़ गए और सामाजिक गतिविधियों में तन-मन से जुट गए. इसके बाद तो लगातार आगे बढ़ते गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं द...और पढ़ें

 एक युवा राजनेता से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री तक का सफर

देवेंद्र फडणवीस ने एक सामान्‍य कार्यकर्ता से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री तक का सफर तय किया. (पीटीआई/फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

देवेंद्र फडणवीस का बचपन से ही सामाजिक गतिविधियों की ओर था रुझानयुवा अवस्‍था में ही RSS से जुड़ गए, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखाबचपन से मिला राजनीतिक माहौल, लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई

मुंबई/नई दिल्‍ली. देवेंद्र फडणवीस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रमुख नेता और महाराष्‍ट्र की राजनीति का प्रभावशाली चेहरा. उनका जन्‍म 22 जुलाई 1970 को महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक मध्‍यवर्गीय परिवार में हुआ. उनके पिता गंगाधर फडणवीस भी एक राजनेता थे और महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य रहे थे. राजनीतिक माहौल में पले-बढ़े देवेंद्र ने छोटी उम्र से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में रुचि लेनी शुरू कर दी थी.

देवेंद्र फडणवीस की शिक्षा नागपुर में हुई. उन्‍होंने लॉ में डिग्री के साथ-साथ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की. युवावस्‍था में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और वहीं से उनके राजनीतिक सफर की नींव पड़ी. इसके बाद वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जरिए सक्रिय राजनीति में आए. साल 1992 में महज 22 साल की उम्र में वे नागपुर नगर निगम के सबसे युवा पार्षद बने और फिर साल 1997 में दूसरी बार पार्षद चुने गए.

जब पहली बार विधानसभा पहुंचे
साल 1999 में वे पहली बार नागपुर पश्चिम से महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए. इसके बाद उन्होंने लगातार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. फडणवीस की पहचान एक साफ-सुथरी छवि वाले, प्रशासनिक दृष्टिकोण से सक्षम और विकास-उन्मुख नेता के रूप में बनी. उन्होंने विधानसभा में कई बार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया.

लगातार सफलता की उड़ान
साल 2014 में जब भाजपा ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में अकेले दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने में सफलता पाई, तब देवेंद्र फडणवीस को महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री बनाया गया. वे राज्य के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बने और पहले ऐसे ब्राह्मण नेता थे, जिन्हें इतने बड़े समर्थन के साथ मुख्यमंत्री पद पर आसीन किया गया. उनके कार्यकाल में ‘मेक इन महाराष्ट्र’, ‘जलयुक्त शिवार’, ‘स्टार्टअप महाराष्ट्र’, और ‘डिजिटल महाराष्ट्र’ जैसी योजनाओं को बढ़ावा मिला. उन्होंने शहरी विकास, सिंचाई, सड़क निर्माण और डिजिटल बुनियादी ढांचे पर खास ध्यान दिया.

उतार-चढ़ाव
साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना के साथ मतभेदों के चलते गठबंधन टूट गया. कुछ समय के लिए उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन संख्या बल न होने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और विरोधी पक्षों के खिलाफ भाजपा की रणनीति को धार दी.

जमीनी नेता
देवेंद्र फडणवीस को एक दूरदर्शी, नीतिनिर्माता और जमीनी नेता के रूप में जाना जाता है. वे बेदाग छवि, कुशल प्रशासन और आधुनिक सोच वाले नेता हैं, जो महाराष्‍ट्र को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं. वर्तमान में वे राज्य की राजनीति में एक निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल हैं. उन्‍होंने एक बार फिर से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है. उनकी राजनीति में दृढ़ता, संवाद की क्षमता और सटीक निर्णय लेने की शैली ने उन्हें महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी एक सशक्त नेता के रूप में स्थापित कर दिया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 06, 2025, 16:55 IST

homenation

देवेंद्र फडणवीस: एक युवा राजनेता से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री तक का सफर

Read Full Article at Source