अंग्रेजी में लिखते हैं खत, करते हैं सिग्‍नेचर...स्‍टाल‍िन को PM मोदी का जवाब

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 17:11 IST

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने यूपीए सरकार से अधिक धनराशि दी है, लेकिन कुछ लोग रोते रहते हैं. उन्होंने डीएमके नेताओं को अंग्रेजी में दस्तखत करने पर भी फटकार लगाई.

अंग्रेजी में लिखते हैं खत, करते हैं सिग्‍नेचर...स्‍टाल‍िन को PM मोदी का जवाब

तमिल भाषा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टालिन को घेरा. (Image:X)

हाइलाइट्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टालिन पर निशाना साधा.तमिलनाडु को यूपीए से अधिक धनराशि मिली.डीएमके नेताओं को अंग्रेजी में दस्तखत पर फटकार.

रामेश्वरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर परोक्ष हमला किया. पीएम मोदी ने यह दावा किया कि केंद्र सरकार ने राज्य को यूपीए सरकार से अधिक धनराशि प्रदान की है, लेकिन कुछ लोग इस पर रोते रहते हैं. उन्होंने डीएमके नेताओं पर भी सवाल उठाया कि वे अपने पत्रों पर दस्तखत अंग्रेजी में करते हैं, तमिल में नहीं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि ‘2014 से मोदी सरकार के तहत, हमने तमिलनाडु के विकास के लिए यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि प्रदान की है. उस समय डीएमके यूपीए गठबंधन का हिस्सा थी. तमिलनाडु का रेलवे बजट भी सात गुना बढ़ गया है. कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत होती है, वे इस पर रोते रहते हैं.’ यह टिप्पणी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पीएम मोदी को शिक्षा निधि जारी करने के लिए लिखे गए पत्रों की ओर इशारा करती थी.

स्टालिन ने 2024 में प्रधानमंत्री को 15 पृष्ठों का ज्ञापन भी भेजा था, जिसमें चेन्नई के मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्रीय धनराशि, शिक्षा योजना निधि जारी करने और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी का समाधान मांगा था. पीएम मोदी ने डीएमके नेताओं को अंग्रेजी में पत्रों पर दस्तखत करने के लिए फटकार लगाई. उन्होंने एमके स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि ‘ये तमिलनाडु के मंत्री अपनी भाषा पर गर्व की बात करते हैं, लेकिन हमेशा मुझे पत्र अंग्रेजी में लिखते हैं और हस्ताक्षर भी अंग्रेजी में करते हैं. वे तमिल भाषा का उपयोग क्यों नहीं करते? उनका तमिल गर्व कहां है?’

श्रीलंका ने दिखाई दोस्ती, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कर दिया बड़ा काम, भारत की कूटनीति का असर

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले न्यू पंबन ब्रिज पर यात्रा करने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में केंद्र सरकार द्वारा समर्थित विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास पहलों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, तमिलनाडु को हर साल अपने रेलवे बजट में केवल ₹900 करोड़ मिलते थे. आप सभी जानते हैं कि उस समय यूपीए गठबंधन में मुख्य नेता कौन था. आज, तमिलनाडु का रेलवे बजट ₹6,000 करोड़ से अधिक है.

Location :

Rameswaram,Ramanathapuram,Tamil Nadu

First Published :

April 06, 2025, 17:11 IST

homenation

अंग्रेजी में लिखते हैं खत, करते हैं सिग्‍नेचर...स्‍टाल‍िन को PM मोदी का जवाब

Read Full Article at Source