Last Updated:January 14, 2025, 17:40 IST
Delhi Chunav 2025:शरद पवार ने इस ताजा ऐलान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी को खुश कर दिया है. जानें शरद पवार ने ऐसा क्या कहा, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल उनका शुक्रिया अदा किया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी पूरी तरह बिखरती दिख रही है. कुछ दिनों पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ने की बात कही थी. वहीं अब शरद पवार ने भी कुछ ऐसा ही संकेत दिया है. एनसीपी (एसपी) चीफ पवार ने मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए बनाया गया था और स्थानीय निकाय या राज्य चुनावों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी.
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब इंडिया गठबंधन बना, तो चर्चा केवल राष्ट्रीय मुद्दों और चुनावों पर हुई थी. स्थानीय निकाय चुनावों या राज्य चुनावों को लेकर कोई बात नहीं हुई.’
8-10 दिन में होगा फैसला
हालांकि, पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि एमवीए के सहयोगियों के बीच कोई बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि क्या पार्टियां स्थानीय चुनाव अकेले लड़ेंगी या गठबंधन में रहकर मिलकर लड़ेंगी. उन्होंने कहा, ‘आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर फैसला 8–10 दिनों के भीतर एक बैठक के बाद लिया जाएगा. हम गठबंधन के भीतर संवाद कर रहे हैं.’
दिल्ली चुनाव को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस को झटका देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने की बात कही. शरद पवार ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनावों में, मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए.’
शरद पवार के इस समर्थन के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
इंडिया गठबंधन की परीक्षा
इंडिया गठबंधन के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि उसके सहयोगी दल, कांग्रेस और आप, दिल्ली चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले चुनाव विपक्षी गठबंधन के लिए परीक्षा साबित हो सकते हैं.
उद्धव सेना का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. वरिष्ठ पार्टी नेता संजय राउत ने शनिवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि स्थानीय चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.
संजय राउत ने कहा,
‘मुंबई से नागपुर तक, हम स्थानीय स्वशासन के चुनाव अपनी ताकत के बल पर लड़ेंगे. हम देखना चाहते हैं कि क्या होता है.’
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने भी मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बनाया गया था. दुबे ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी थी कि वह इसे आगे बढ़ाए. लेकिन अब गठबंधन की कोई बैठक नहीं हो रही है. गठबंधन का कोई अध्यक्ष भी नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) मुंबई और नागपुर नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी क्योंकि यह कार्यकर्ताओं की मांग है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 17:40 IST