शीशमहल ही नहीं DTC को मोटा घाटा भी, CAG रिपोर्ट दिल्‍ली विधानसभा में होगी पेश

1 month ago

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास यानी 'शीशमहल' पर सीएजी रिपोर्ट पेश हो सकती है. सीएम रेखा गुप्‍ता की सरकार ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर रखी है. आम आदमी पार्टी ने पहले दिन हंगामा किया था. आतिशी के नेतृत्‍व में विपक्ष भी तैयार है.

News18 हिंदी| February 25, 2025, 10:04 IST

Delhi Vidhan Sabha LIVE

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates:  रेखा गुप्‍ता सरकार में जारी पहले दिल्‍ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. आज अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जा सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सेशन के पहले ही दिन खूब बवाल काटा था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आज तक के लिए स्‍थगित करना पड़ा था. दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी बीजेपी सरकार पर महिला सम्‍मान योजना को लेकर वादों से मुकरने का आरोप लगा रही है. सोमवार को पोस्‍टर लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया था. उधर, दिल्‍ली विधानसभा के नए स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने भी हंगामे पर कड़ा स्‍टैंड अख्तियार किया था.

इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी विधायकों से शपथ ली. शुरुआत में सीनियर विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्‍पीकर बनाया गया था. बाद में दिल्‍ली बीजेपी के कद्दावर नेता विजेंद्र गुप्‍ता को स्‍पीकर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई. पीएम मोदी ने पहले ही यह वादा किया था कि दिल्‍ली विधानसभा के पहले सेशन के दौरान अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. ऐसे में आज ऐसा होने की संभावना प्रबल है.

अधिक पढ़ें ...

February 25, 2025, 09:56 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: डीटीसी का घाटा 60,750 करोड़, CAG का दिल्‍ली परिवहन निगम को लेकर बड़ा दावा, आज रिपोर्ट विधानसभा में होशी पेश

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली को लेकर सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया कि DTC यानी दिल्ली परिवहन निगम का घाटा 2015-16 में 25,300 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2021-22 में लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया है. आज दिल्‍ली विधानसभा में बीजेपी की नई रेखा गुप्‍ता सरकार इस रिपोर्ट को पेश करेगी. डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट यह उन 14 रिपोर्टों में से एक है जिसे AAP सरकार ने विधानसभा में पेश करने से इनकार कर दिया था.

February 25, 2025, 08:52 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: मोदी जी ने वादा किया था... आतिशी ने रेखा गुप्‍ता सरकार को महिला सम्‍मान योजना पर घेरा

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्‍ता सरकार को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी ने यह वादा किया था कि वो पहली ही कैबिनेट बैठक में दिल्‍ली में महिला सम्‍मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देंगे. हम इसे लेकर चिंतित हैं. अबतक बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं किया है.

February 25, 2025, 08:45 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: सीएम ऑफिस से भगत सिंह की फोटो हटाने का AAP ने लगाया आरोप, BJP का पलटवार

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्‍ली की नई सीएम रेखा गुप्‍ता के दिल्‍ली सचिवालय में स्थित ऑफिस से भगत सिंह की फोटो हटाने का आरोप आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाया गया. AAP ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास किया. कहा गया कि भगत सिंह की फोटो हटाकर उनके स्‍थान पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी गई है. इसपर बीजेपी की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया कि सीएम ऑफिस में भगत सिंह की फोटो है. केवल उसकी जगह बदली गई है.

February 25, 2025, 08:41 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: आज विधानसभा में पेश होगी अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल' को लेकर सीएजी रिपोर्ट

Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल जब सीएम थे तब उनके घर के रिनोवेशन पर जरूरत से ज्‍यादा खर्च हुए रुपयों को लेकर सीएजी की रिपोर्ट को आज दिल्‍ली विधानसभा में पेश किया जाएगा. सीएम रेखा गुप्‍ता की सरकार आज इसे पेश करेगी. ऐसे में आज विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार है.

Read Full Article at Source