कुल्लू. 24 घंटे पहले लगी आग पर तो काबू पा लिया गया. लेकिन अब भी धुआं उठ रहा है. गांव में मातम का माहौल है. महिलाओं की आंखू में आसूं हैं. वहीं, युवा भी मायूस हैं. आधे तांदी गांव का नामों निशान मिट गया है. सरकार ने फौरी राहत तो दी है, लेकिन सर्द मौसम में चलने वाली ये हवाएं राहत पर भारी हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार की जिभी घाटी के तांदी गांव का है.
नए साल के पहले दिन गांव में भीषण अग्निकांड पेश आया और यहां पर 17 घर जलकर राख हो गए. न्यूज18 की टीम ने गुरुवार को गांव से ग्राउंड रिपोर्ट की. गांव में आग के बाद करीब 20 घंटे तक आग पर काबू पाया जा सका. कुल 39 परिवारों के घर अग्निकांड में जलकर राख हो गए. 136 के करीब लोग बेघर हुए हैं. न्यूज18 की टीम ने देखा कि घरों की राख में अधजली लकड़ियों से अब भी धुआं उठ रहा है. बीच बीच में जले हुए बर्तन और घर का सामान ग्रामीण निकाल रहे हैं.
इस बीच एक तरफ कुछ महिलाएं रो रही हैं. उनके पास बैठे युवक की आंख में भी आंसू हैं. वह अपनी स्थानीय बोली में अपना दर्द बयान कर रहा है. कहता है कि घर तो फिर से बन जाएंगे, लेकिन बुजुर्गों की सारी प्रॉपर्टी और मेहनत राख हो गई. वह कहते हैं कि शुक्र है दिन के समय यह घटना हुई. अगर रात में अग्निकांड होता तो कुछ नहीं बचना था. इसी तरह दूसरी तरफ एक महिला कहती हैं कि बुजुर्गों की कमाई चली गई. हालांकि, जिंदगी बची है तो सब कुछ हो जाएगा. कुछ लोग टैंट में रातें काट रहे हैं तो कुछ ने बचे हुए घरों में शरण ली है.
अग्निकांड के बाद कुछ लोग टैंट में रह रहे हैं.
गौरतलब है कि कुल्लू जिला के बंजारा उपमंडल के तांदी गांव में भयंकर आगजनी में 17 घर, 6 गौशालाएं और एक देवता का भंडार जलकर राख हो गया. इस घटना में 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. कुल 16 लाख रुपये की राहत राशि बांटी गई है. गुरुवार को कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष मिया राम सिंह, बंजार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष तेज ठाकुर ने गांव मे परिवारों से मुलाकात की.
मकान जलकर राख हो गया और कुछ लकड़ियां बची हैं.
मौके पर पहुंची डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि फौरी राहत और राशन सामग्री, रजाई कंबल खाने-पीने के बर्तन दिए गए हैं. जल्द ही गांव की बिजली बहाल हो जाएगी. गांव में शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. डीसी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकार प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की तरफ से भी प्रभावित परिवारों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के जिभी में भयंकर अग्निकांड हुआ है. एक जनवरी की तस्वीर है.
उधर, विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह दुखद घटना है और मुख्यमंत्री की तरफ से हर संभव मदद देने के लिए प्रशासन को कहा गया है. विधायक ने कहा कि बड़े-बड़े काष्टकुणी शैली के मकान जलकर राख हो गए. जल्द ही मुख्यमंत्री भी गांव का दौरा करेंगे. एसपी कुल्लू गोकुलचंद्रन भी मौके पर पहुंचे थे
आग बुझाने के बाद अब यहां पर केवल पत्थर और कुछ लकड़ियां हीं बची हैं.
पीड़ितों ने बताया कैसे लगी थी आग
पीड़ित ज्ञानचंद कहा कि आसपास अचानक शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लगी थी और यहां पर घास रखा था. इसके बाद कई मकान आग की चपेट में आ गए. उन्होंने गांव को दोबारा बसाने की गुहार लगाई है.अन्य प्रभावित खेमचंद ने कहा कि रिहायशी मकान में आग लगी थी और यहां पर पशुओं के लिए घास रखा था. वह कहत है कि कुल 19 मकान जले गए हैं. 39 परिवारों के सदस्य बेघर हुए हैं और 10 से 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वह कहते है कि प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
तांदी गांव की पुरानी तस्वीर (फोटो-सुमित राज)
पूर्व सीएम ने केंद्र से की बात
इस पूरे मामले पर भाजपा नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय शहर आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बात की है और लोगों को राहत देने की अपील की है. उधर, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शुक्रवार को गांव का दौरा करने के लिए रवाना हुए हैं. उधर, बताया जा रहा है कि सात साल पहले ही गांव में सड़क आई थी और उसके बाद से जिभी से गांव जुड़ा तो टूरिस्ट भी यहां पर आने लगे थे. यहां पर होम स्टे वगैरह भी बनाए गए थे. अग्निकांड को देव आस्था से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
Tags: Forest fire, Himachal pradesh, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 14:23 IST