Last Updated:March 28, 2025, 07:55 IST
बेंगलुरु में एक शादी-शुदा महिला का डेड बॉडी अपार्टमेंट के फ्लैट में सूटकेस में रखा मिला. हत्या करने के बाद उसका पति फरार हो गया था. पुलिस ने पुणे से उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की जानकारी मकान मालिक और महिला...और पढ़ें

कर्नाटक में महिला की हत्या कर सूटकेस में भरा मिला शव.
बेंगलुरु में 27 मार्च 2025 को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 32 साल की महिला का शव सूटकेस में भरा हुआ मिला. यह घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हुलीमायु पुलिस थाना क्षेत्र के डोड्डाकम्मानहल्ली गांव में हुई. महिला की पहचान महाराष्ट्र की रहने वाली गौरी सांबरेकर के रूप में हुई है. वह अपने पति राकेश राजेंद्र खेडेकर के साथ पिछले महीने ही बेंगलुरु में रहने आई थी. दोनों ने हाल ही में इस इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया था.
पुलिस को इस मामले की सूचना शाम करीब साढ़े पांच बजे मकान मालिक ने दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच की. मकान मालिक का कहना है कि राकेश ने ही उनको फोन कर हत्या की जानकारी दी थी. शव की जांच में पता चला की पीड़िता को चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. उसके शरीर पर चाकू गोदने के कई निशान थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई. हत्या के बाद शव को एक सूटकेस में ठूंसा गया था.
पुलिस ने बताया कि दृश्य देखकर साफतौर पर आंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक सुनियोजित क्राइम है. पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि आरोपी पति घटना के बाद तुरंत अपने घर पुणे फरार हो गया था. हालांकि, हमारी टीम वहां पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि राकेश से पूछताछ के बाद ही हत्या का सही मकसद और घटना की पूरी परिस्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी.अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह व्यक्तिगत विवाद या घरेलू हिंसा का परिणाम हो सकता है. स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत फैल गई है.
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. गौरी के परिवार को सूचित कर दिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
March 28, 2025, 07:52 IST