हरियाणाः हिसार में होटल पर पुलिस ने डाली रेड, 3 लड़कियों सहित 7 डिटेन

2 weeks ago

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के अनाज मंडी नजदीक गुडलक नाम से होटल पर पुलिस ने रेड मारकर देह व्यापार का भांडा फोड़ किया. रेड के दौरान पुलिस को होटल से 3 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालात में पाए गए गिए. पुलिस ने होटल मनेजर सहित युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को देखकर होटल में हड़कंप मच गया और पुलिस को देखकर युवक युवतियों और होटल संचालकों के तोते उड़ गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के हांसी में कुछ होटल संचालक बाहर से युवतियां लाकर यहां पर देह व्यापार का रैकेट चला रहे हैं. होटल संचालक ग्राहकों को मोबाइल पर युवतियों की फोटो भेजते थे और बातचीत होने के बाद उन्हें यहां बुलाया जाता था. देह व्यापार के लिए दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से युवतियों को यहां बुलाया जाता था. होटल मालिक की ओर से ग्राहकों से एक से तीन हजार रुपये शुल्क वसूला जाता था.

डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें गूप्त सुचना मिली थी कि कुंदनापुर रोड़ के पास स्थित गुड लक होटल में देह व्यापार का काम किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में रेड की. इस दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. जांच में मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं. होटल संचालक होटल में लडकियां सप्लाई करता था. सूचना मिलने पर डीएसपी संजय सिंह एक टीम तैयार कर होटल में छापा मारा. गौरतलब है कि इस समय शहर के अनेक होटलों में देह व्यापार काफी फल-फुल रहा है.

पहले भी विवादों में रह चुका है ये होटल 

गौरतलब है कि  कुंदनापुर रोड़ के पास स्थित यह होटल पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है. इससे पहले भी पुलिस ने होटल पर छापेमारी की थी और 18 मई 2022 को भी इसी होटल से बड़ी नेश की खेप बरामद की गई थी. पुलिस ने यहां से करीब 16 लाख रुपये की कीमत का करीब 101 किलो गांजा बरामद किया था. आरोपी उड़ीसा से नशे की खेप लेकर इसी होटल में पहुंचे थे.

Tags: Big raid

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 10:38 IST

Read Full Article at Source