हाइवे पर जा रही थी स्कूटी, सवार थे 2 लोग, पीछे से आई हाई स्पीड कार, फिर...

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 21:19 IST

हाइवे पर जा रही थी स्कूटी, सवार थे 2 लोग, पीछे से आई हाई स्पीड कार, फिर...

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे कार ने स्कूटर को उड़ाया. (Image:News18)

मुंबई. पुणे के वकाड इलाके में व्यस्त मुंबई-पुणे हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार और दोपहिया वाहन के बीच टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह घटना दूसरी कार के डैश कैम पर कैद हो गई. फुटेज के अनुसार, एक काली सेडान कार, जो जाहिर तौर पर लापरवाही से चलाई जा रही थी, वकाड इलाके में टिप-टॉप इंटरनेशनल होटल के पास एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और पीछे बैठा शख्स कई फीट दूर जा गिरा.

इसके बाद घायल शख्स उठकर डिवाइडर पर बैठ गए. कई लोग उनकी हालत जानने के लिए इकट्ठा हो गए थे. उन्हें जल्द ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

कबूतरबाज कैसे बनाते हैं लोगों को शिकार? किसी की जमीन गई तो किसी का बिका मकान, पढें पीलीभीत की ये स्टोरी

इस बीच, हिंजवडी पुलिस स्टेशन में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और टक्कर के लिए सेडान चालक को जिम्मेदार ठहराने के लिए जांच शुरू कर दी है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

February 24, 2025, 21:19 IST

homenation

हाइवे पर जा रही थी स्कूटी, सवार थे 2 लोग, पीछे से आई हाई स्पीड कार, फिर...

Read Full Article at Source