हापुड़ से उदयपुर की 2 बहनों को 'इंस्टाग्राम' से कंट्रोल कर रहा था शहवाज फिर...

1 month ago

उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में दो चचेरी बहनों के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है. 19 साल के शहवाज को पुलिस हापुड़ जाकर गिरफ्तार कर उदयपुर लाई है. यह युवक इन दोनों चचेरी बहनों को सोशल मीडिया के मार्फत ब्लैकमेल कर रहा था. युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इन दोनों चचेरी बहनों ने करीब 10 दिन पहले गोगुंदा थाना इलाके में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी.

दोनों चचेरी बहनों का शव उनके घर से थोड़ी दूरी पर मिले थे. उनके गले में काला सफेद धागा बांधा हुआ था. परिजनों ने इस मामले को हत्या से जोड़ते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के बाद इस आरोपी युवक के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर गोगुंदा लेकर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोनों लड़कियां पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी. ऐसे में पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाले तो उनमें इस युवक से संपर्क होने की पुष्टि हुई. इस केस को लव जिहाद की आशंका भी व्यक्त की गई थी.

आरोपी दोनों बहनों से करीब 12000 रुपये ऐंठ चुका था
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इंस्टाग्राम के मार्फत यह आरोपी दोनों नाबालिक लड़कियों के संपर्क में आया था. बताया जा रहा है कि दोनों करीब 2 महीने से परेशान थी. कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपनी परेशानी किसी को नहीं बताई. जानकारी में आया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोनों लड़कियों से रुपये ऐंठने का दबाव बनाया. वह उनसे करीब 12000 रुपये ऐंठ भी चुका था. इसके साथ ही और रुपयों की मांग कर रहा था.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दोनों को अपने जाल में फंसाया
आरोपी युवक ने दोनों लड़कियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद कभी मोबाइल खराब होने का बहाना कर तो कभी अन्य कारण से ऑनलाइन रुपए मंगवाए. उनसे बार-बार फोन पर बात करने का दबाव भी बनाता था. उनसे गोगुंदा आकर मिलने की बात कहता था. बताया जा रहा है कि दोनों बहनें इससे काफी परेशान हुई और उसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहतना से जांच पड़ताल में जुटी है.

Tags: Big news, Crime News, Love jihad

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 10:28 IST

Read Full Article at Source