/
/
/
हेड कांस्टेबल ने कोर्ट में सही तरीके ने नहीं किया सेल्यूट, जज हुए नाराज तो एसपी ने निकाले ये आदेश
रेवाशंकर रावल.
जालोर. जालोर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को कोर्ट में सही तरीके से सेल्यूट नहीं करना भारी पड़ गया. हेड कांस्टेबल के आचरण को जज ने गंभीरता से लिया और पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस पर नाराजगी जताई. उसके बाद रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल की परेड और सेल्यूट करने की ट्रेनिंग शुरू करवा दी है. अब हेड कांस्टेबल को एक सप्ताह की अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है. यह मामला जालोर पुलिस के गलियारों में खासा चर्चा में बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार जालोर एसपी ने पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) को इस बारे में पत्र लिखा है. उसमें हेड कांस्टेबल को कोर्ट में उचित आचरण और सही तरीके से सेल्यूट करना सिखाने का निर्देश दिए हैं. दरअसल यह मामला 6 नवंबर को जिला एवं सेशन न्यायालय में गवाही देने गए हेड कांस्टेबल पूनमाराम से जुड़ा है. पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल के वहां किए व्यवहार से जज ने नाराजगी जताते हुए पाली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को पत्र लिखा था. उसमें हेड कांस्टेबल के सेल्यूट करने के तरीके और उसके आचरण को लेकर शिकायत की गई थी.
हेड कांस्टेबल को सेल्यूट करना भी नहीं आता है
उसके बाद आईजी ने 20 नवंबर को इस बारे में जालोर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए. जालोर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 30 नवंबर को पुलिस लाइन के आरआई को पत्र भेजा. उसमें हेड कांस्टेबल को एक सप्ताह की ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने अपने आदेश में लिखा कि शिकायत अनुसार न्यायालय में गवाही देते समय पूनमाराम का आचरण उचित और मर्यादा में नहीं था. इसके साथ ही उसे सेल्यूट करना भी नहीं आता है.
7 दिन तक परेड के साथ सेल्यूट सिखाने के आदेश दिए
जालोर एसपी ने आरआई को हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन तक परेड के साथ सेल्यूट सिखाने के आदेश दिए हैं. एक दिसंबर से हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने बताया कि वह 6 नवंबर को गवाही देने कोर्ट गया था. वहां जज साहब को लगा कि उन्होंने सेल्यूट सही से नहीं किया. उसके बाद यह कार्रवाई की गई.
Tags: Big news, Interesting story
FIRST PUBLISHED :
December 7, 2024, 07:54 IST