Last Updated:August 24, 2025, 11:58 IST
Plane Missing: तस्मानिया के जॉर्ज टाउन एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ प्लेन बीते 22 दिनों से लापता है. अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि प्लेन सुरक्षित है या फिर किसी हादसे का शिकार हो गया है. एविएशन से जुड़े दुनिय...और पढ़ें

Kya Hai Plane ka Rahasya: तारीख थी 2 अगस्त 2025, जब ऑस्ट्रेलिया के आसमान में एक छोटा सा पैसेंजर प्लेन अचानक गायब हो गया. मानो हवा ने उसे निगल लिया हो. 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. न कोई संकट का सिग्नल, न कोई रेडियो संपर्क. यह रहस्य हर किसी को हैरान कर रहा है कि उस प्लेन के साथ क्या हुआ, जिसमें 72 साल के ग्रेगरी वॉन, उनकी 66 साल की साथी किम वार्नर और उनका प्यारा कुत्ता मॉली सवार था.
यह कहानी शुरू होती है तस्मानिया के जॉर्ज टाउन एयरपोर्ट से. दोपहर करीब 12:45 बजे ग्रेगरी और किम का प्लेन अपनी निर्धारित उड़ान के लिए टेकऑफ कर गया. इस प्लेन की पहली मंजिल विक्टोरिया थी, यहां पर कुछ देर रुकने के बाद उन्हें न्यू साउथ वेल्स का हिल्सटन एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था. इस छोटे से पैसेंजर प्लेन को ग्रेगरी ने चार महीने पहले ही खरीदा था. इस पलेन को बास स्ट्रेट के विशाल समुद्र के ऊपर से गुजरते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना था.
जब शाम तक नहीं मिली प्लेन की कोई खबर…
लेकिन, शाम पांच बजे तक जब परिवार और दोस्तों को कोई खबर नहीं मिली, तो सबके दिल में बेचैनी बढ़ने लगी. परिवार ने तुरंत एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क किया. ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) ने बिना देर किए एक प्लेन की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस की नावें, हेलिकॉप्टर और एक फेरी उत्तरी तस्मानिया, बास स्ट्रेट, और दक्षिणी विक्टोरिया के इलाकों में प्लेन की तलाश कर रही हैं. हालांकि अभी तक न ही कोई मलवा मिला है और ना ही कोई संकेत.
जॉर्ज टाउन के उड़ान प्रशिक्षक यूजीन रीड के अनुसार, छोटे प्लेन्स के लिए जरूरी नियम है कि तट छोड़ने से पहले एयर सर्विसेज को सूचित करें. लेकिन ग्रेगरी ने ऐसा नहीं किया. जॉर्ज टाउन में हर छोटे प्लेन की निगरानी नहीं होती. अगर कोई अपने हैंगर से प्लेन निकालकर उड़ान भर ले, तो इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्लेन से कोई आपातकालीन सिग्नल भी नहीं आया है. अगर कोई हादसा हुआ होता तो आपातकालीन सैटेलाइट बीकन को चालू होना चाहिए था, लेकिन वह भी खामोश है.
दुनिया के लिए रहस्य बना यह छोटा सा पैसेंजर प्लेन
तस्मानिया पुलिस के इंस्पेक्टर निक क्लार्क ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ग्रेगरी एक अनुभवी पायलट थे. वह स्थानीय फ्लाइंग क्लब के प्रमुख सदस्य थे और उड़ान का उन्हें लंबा अनुभव था. लेकिन, उनका पैसेंजर प्लेन नया था. क्या उसमें कोई तकनीकी खराबी थी? या फिर कोई और रहस्य था, जो इस गायब होने की वजह बना? वहीं, हर बीतते दिन के साथ यह रहस्य गहराता जा रहा है. किसी को समझ हीं आ रहा है कि इस प्लेन को जमीन खा गई या फिर आसमान निगल गया.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
August 24, 2025, 11:58 IST