Last Updated:August 24, 2025, 14:05 IST
Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर चिंता जताई, श्रीलंका सरकार से बदले की राजनीति से बचने और सम्मानजनक व्यवहार की अपील की. आरोप मामूली बताए गए हैं.

Shashi Tharoor News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने श्रीलंका सरकार से बदले की राजनीति से बचने और इस अनुभवी नेता के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करने की अपील की है. थरूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विक्रमसिंघे के खिलाफ लगाए गए आरोप मामूली प्रतीत होते हैं और उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद 76 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थरूर ने अपने कहा कि पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर चिंता है, क्योंकि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मामूली लगते हैं. उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैं श्रीलंका सरकार से अपील करता हूं कि वह इस मामले को उनके आंतरिक मामला मानते हुए भी बदले की राजनीति से बचे और अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ वह सम्मान और गरिमा बनाए रखे, जिसके वे दशकों की राष्ट्रीय सेवा के बाद हकदार हैं.
विक्रमसिंघे को शुक्रवार को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया. न्यूजवायर लंका के अनुसार, यह मामला लंदन में एक निजी यात्रा से जुड़ा है, जहां उन्होंने एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था. जांचकर्ताओं का दावा है कि यह यात्रा आधिकारिक नहीं थी, बल्कि सरकारी धन से वित्तपोषित थी.
Concerned about the detention of former Sri Lankan President Ranil Wickramasinghe on what, on the face of it, seem trivial charges. His health issues have already seen him taken to the prison hospital. I call on the government of Sri Lanka — while fully respecting that this is… pic.twitter.com/ojuEfEu4FG
वरिष्ठ श्रीलंकाई पत्रकार एस. वेंकट नारायण ने भी इस गिरफ्तारी को हास्यास्पद करार दिया और सुझाव दिया कि यदि आवश्यक हो तो भारत 76 वर्षीय नेता को चिकित्सा सहायता प्रदान कर सकता है. नारायण ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है. विक्रमसिंघे ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि उन्होंने कभी अपने लिए कुछ नहीं किया, केवल श्रीलंका के लिए काम किया. उनकी गिरफ्तारी यह दिखाती है कि अनुरा कुमारा दिसानायके की अगुवाई वाली सरकार कैसी है.
विक्रमसिंघे ने छह बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे के हटने के बाद अंतरिम राष्ट्रपति बने. वे सितंबर 2024 में नेशनल पीपुल्स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके से राष्ट्रपति चुनाव हार गए.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 24, 2025, 14:05 IST