भारत ने तुर्की के बाद अजरबैजान को भी सिखाया सबक, 66% घटी पर्यटकों की संख्या

2 days ago

Last Updated:August 24, 2025, 11:09 IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की और अजरबैजान को पाकिस्तान समर्थन के चलते भारतीय पर्यटकों की संख्या में 66 फीसदी तक गिरावट आई है, बॉयकॉट तुर्की अभियान भी चला.

भारत ने तुर्की के बाद अजरबैजान को भी सिखाया सबक, 66% घटी पर्यटकों की संख्याअजरबैजान जाने वाले भारतीय पर्यटकों में भारी कमी आई है.

परेशन सिंदूर के बाद न केवल तुर्की, बल्कि भारतीय पर्यटकों ने अजरबैजान की यात्रा भी कम कर दी है. आधिकारिक पर्यटन आंकड़ों के अनुसार इस साल जून में अजरबैजान जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में दो-तिहाई की कमी आई है. न्यूज18 को यह भी पता चला कि अजरबैजान पर्यटन वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर का एक गलत नक्शा दिखाया गया है, जिसमें पीओके और अक्साई चीन को भारत का हिस्सा नहीं दर्शाया गया.

पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट

आंकड़ों के अनुसार इस साल जून में केवल 9,934 भारतीय पर्यटक अजरबैजान गए, जबकि पिछले साल इसी महीने में 28,315 पर्यटक वहां पहुंचे थे. यह ऑपरेशन सिंदूर और अजरबैजान के पाकिस्तान के प्रति खुले समर्थन के बाद लगभग 66 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. मई और जून भारतीयों के लिए अजरबैजान की यात्रा के लिए प्रमुख महीने हैं. इस साल मई में 23,326 भारतीय पर्यटक अजरबैजान गए थे, लेकिन जून में यह संख्या तेजी से घटी. तुर्की के अलावा अजरबैजान वह दूसरा देश है जिसने वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था. मई में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अजरबैजान का दौरा किया और उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. तुर्की और अजरबैजान के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक भी हुई.

अजरबैजान पर्यटन विभाग के अनुसार मई तक भारत को उनके पर्यटन क्षेत्र के लिए एक प्रमुख लक्षित बाजार के रूप में देखा जा रहा था. विभाग ने कहा है कि मेहमानों की संख्या, रात भर रुकने और खर्च में वृद्धि हो रही है और भारत अजरबैजान आने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल है. 2024 में भारतीय पर्यटकों की संख्या 243,589 रही, जो 2023 में 117,302 की तुलना में 108 फीसदी अधिक है.

तुर्की को भी झटका

न्यूज18 ने शनिवार को बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की की पाकिस्तान को हथियार और समर्थन देने की भूमिका सामने आने के बाद पिछले तीन महीनों में तुर्की जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या आधी हो गई है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई में केवल 16,244 भारतीय पर्यटक तुर्की गए, जबकि मई में यह संख्या 31,659 थी. यह लगभग 50 फीसदी की गिरावट है. पिछले साल जुलाई में 28,875 भारतीय पर्यटकों की तुलना में इस साल जुलाई में 44 फीसदी की कमी दर्ज की गई. मई में तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए तुर्की निर्मित ड्रोनों का उपयोग भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आया. तुर्की ने पाकिस्तान के पक्ष में खुला कूटनीतिक रुख भी अपनाया. इसके बाद भारत में बॉयकॉट तुर्की अभियान शुरू हुआ.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 24, 2025, 11:09 IST

homenation

भारत ने तुर्की के बाद अजरबैजान को भी सिखाया सबक, 66% घटी पर्यटकों की संख्या

Read Full Article at Source