13 रूट के लाखों लोग...IT हब और एयरपोर्ट जानेवालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

2 weeks ago

Last Updated:August 08, 2025, 10:56 IST

Electric Bus News: देश में क्‍लीन एनर्जी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे एक तरफ जहां आमलोगों को आसानी होगी तो दूसरी तरफ पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा.

13 रूट के लाखों लोग...IT हब और एयरपोर्ट जानेवालों की होगी बल्‍ले-बल्‍लेचेन्‍नई की सड़कों पर 11 अगस्‍त से 135 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. (फाइल फोटो)

चेन्‍नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में एक बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. शहर में 11 अगस्‍त से 135 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरेंगी. इनमें से 55 बसें एयर-कंडीशंड होंगी, जो चेन्‍नई के इतिहास में पहली बार होगी. इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अधिक आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी.

इलेक्ट्रिक बसों की नई खेप हाल ही में अपग्रेड किए गए पेरुमबक्कम डिपो से ऑपरेट होगी और 13 रूट्स पर चलेगी. खास बात यह है कि पिछली बार ई-बस रोलआउट में छूट गए व्यस्त OMR आईटी कॉरिडोर को भी इस बार कवर किया जाएगा. पेरुमबक्कम डिपो से बसों का ऑपरेशन आईटी हब, हवाईअड्डा, प्रमुख बाजारों और उपनगरों को जोड़ते हुए किया जाएगा.

मुख्य रूट्स

नई इलेक्ट्रिक बसें कई अहम रूट्स पर चलाई जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:

सिरुसेरी से एयरपोर्ट (MAA 2)
ब्रॉडवे से केलंबाक्कम (102)
सीएमबीटी से किलंबाक्कम (570)
टी नगर से थिरुपोरूर (19)
किलंबाक्कम से शोलिंगनल्लूर (555S)

खास हैं ये बसें

ये 12 मीटर लंबी आधुनिक बसें कई उन्नत फीचर्स से लैस होंगी. एसी बसों में 39 आरामदायक सीटें, बेहतर कूलिंग, व्‍हीलचेयर रैंप, और ‘नीलिंग’ फंक्शन दिया गया है, जिससे बस की ऊंचाई कम होकर यात्रियों के चढ़ने-उतरने में आसानी होगी. हर बस में जीपीएस आधारित एलईडी स्टॉप अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे और स्टॉप-रिक्वेस्ट बटन भी होंगे. एसी बसों का किराया मौजूदा एसी बस किराये के अनुसार होगा, जबकि नॉन-एसी इलेक्ट्रिक बसें डीलक्स किराया मॉडल पर चलेंगी.

संचालन व्यवस्था

इन बसों का संचालन और ड्राइवरों की आपूर्ति OHM कंपनी करेगी, जबकि एमटीसी प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगी. यह मॉडल तकनीकी खामियों और ड्राइवरों की कमी की समस्या को कम करेगा. एमटीसी अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है और जल्द ही उनकी तैनाती की जाएगी.

भविष्य की योजना

यह लॉन्च चेन्‍नई के 625 ई-बस प्रोजेक्ट के पहले चरण का हिस्सा है, जिसकी लागत 697 करोड़ रुपये है. योजना के तहत फरवरी 2026 तक सेंट्रल, टोंडियारपेट और पूनामल्ली डिपो में और बसें उतारी जाएंगी. दूसरे चरण में 800 और ई-बसें शामिल की जाएंगी. इस नई पहल से न केवल शहर के सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता और सुविधा बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी, जिससे चेन्‍नई एक पर्यावरण-अनुकूल शहरी परिवहन मॉडल की ओर अग्रसर होगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

August 08, 2025, 10:54 IST

homenation

13 रूट के लाखों लोग...IT हब और एयरपोर्ट जानेवालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Read Full Article at Source